अवैध खनन मामले में 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, 7 गिरफ्तार


दुमका(DUMKA): दुमका जिला प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्यवाई कर रही है. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध पत्थर उत्खनन क्षेत्र में 28 मई को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के नेतृत्व में 14 टीमों का गठन कर विभिन्न माइनिंग क्षेत्र में जांच कर कार्रवाई के लिए भेजा गया. जांच टीम द्वारा अवैध पत्थर उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए जिले के खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कु ने 15 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
कृष्ण कुमार किस्कु के आवेदन के आधार पर शिकारीपाड़ा थाने में 73/22,दिनांक 29 मार्च 2022 धारा 379,411 आईपीसी जेएमएमसी रूल 2004 की धारा 4,,54 एक्सक्लूसिव 1884 की धारा 9(b) के तहत थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में शष्टि मंडल (ग्राम असनमनी), फिरोज (बेनागड़िया), मिराज (बेनागड़िया), मिथुन (बेनागड़िया), अनिल साहू (गया बिहार), अकालउद्दीन मियां (कव्वामहल), बाबूधन किस्कु (जरमुंडी), भूपेन विश्वास (मोहम्मद बाजार बंगाल), अर्जुन मंडल (आसनबनी), डॉक्टर राय (कुलकुली डंगाल), अपूर्वा शाह (राणाबांध), मंगल मुर्मू (रामजाम), पीरु मुर्मू (रामजाम), सुजीत मंडल (पूर्वी वर्धमान), प्रसनजीत पंजा (वर्धमान), के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं अनिल साहू ,अकालउद्दीन मियाँ, अपूर्वा शाह ,मंगल मुर्मू ,पीरु मुर्मू, सुजीत मंडल और प्रसोन्जीत पंजा को गिरफ्तार किया गया है एवं न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+