कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स: एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या है हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें सोमवार दिनांक 30 मई को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है
प्रिंस के घर से नोट गिनने की मशीन, लाखों के ऐशो आराम के सामान जब्त: पुराना बाजार के फल व्यवसाई शोएब आलम से रंगदारी मांगने समेत कई अपराधिक मामलों में फरार चल रहे वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के घर की कुर्की रविवार को हुई. फल व्यवसाई से जुड़ा मामला साल 2018 का है .4 दिन पहले पुलिस ने कुर्की जब्ती की अनुमति कोर्ट से ली थी. कुर्की जब्ती की कार्रवाई 8 घंटे तक चली. इस दौरान पुलिस ने हर कमरे को खंगाल डाला .दरवाजा से लेकर खिड़की और मेन गेट तक उखाड़ लिया .घर में एक सुई तक नहीं छोड़ी. (प्रभात खबर)
कोयला चोरों ने न्यू आकाश किनारी कोलियरी के ओवरमैन को पीटा: बीसीसीएल की न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में रविवार को कोयला चोरों ने ओवरमैन राकेश कुमार झा की पिटाई कर दी. सहकर्मियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया ,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद केंद्रीय अस्पताल, धनबाद रेफर कर दिया गया. (प्रभात खबर)
पारसनाथ में लगातार कम हो रहा वन क्षेत्र का दायरा: पारसनाथ जैन धर्मावलंबियों का विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है. कभी काफी हरा भरा दिखने वाला पारसनाथ आज जंगलों के घटते दायरे से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है. वन क्षेत्र में तेजी से बढ़ी मानवीय गतिविधियों ने यहां की हरियाली को प्रभावित किया है. पिछले चार दशक की बात करें तो वन क्षेत्र में लगातार कमी देखी जा रही है. (प्रभात खबर)
रोहिणी नक्षत्र शुर फिर भी बीज का इंतजार: रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत शनिवार से हो गई लेकिन अभी तक किसानों को धान का बीज नहीं मिला है. जिला कृषि विभाग ने राज्य सरकार को अपना प्रस्ताव भेज दिया है लेकिन सरकारी पेंच में फंस कर अभी तक बीज धनबाद नहीं पहुंचा है. रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत के साथ ही किसान भी खेतों की पूजा कर उसमें बीज डालते हैं. (हिंदुस्तान)
बैंक मोड़ धनबाद फ्लाईओवर निर्माण को बहाल होगी कंसलटेंसी, 2 जून को होगा टेंडर: राष्ट्रीय उच्च पथ, धनबाद डिवीजन बैंक मोड़ से धन सार के बीच जल्द ही फ्लाईओवर का निर्माण करेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे एनएच 218 धनबाद से चंदनक्यारी सड़क मार्ग को एक्सप्रेसवे बनाया जा सके और बैंक मोड़ धनसार के बीच छोटे-बड़े वाहनों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. धनबाद डिवीजन के कार्यपालक अभियंता दिलीप प्रसाद साह ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण के लिए सबसे पहले कंसलटेंसी बहल की जाएगी, इसके लिए 2 जून को टेंडर होगा. (दैनिक भास्कर)
धनबाद क्लब के चुनाव में चेतन गोयनका वरीय उपाध्यक्ष और डॉक्टर प्रणव सचिव चुने गए: धनबाद क्लब के वर्ष 22-23 के कार्यकाल की नई कमेटी का परिणाम रविवार देर रात सामने आया. वरीय उपाध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, सचिव , कोषाध्यक्ष और पांच कार्यकारिणी सदस्य के लिए हुए चुनाव में परिणाम एकतरफा रहा. सचिव पद पर डॉ पूर्वे ने कब्जा जमाया है. उन्होंने अपने निकटतम उम्मीदवार विशाल कक्कड़ को बड़े अंतर से हराया. (दैनिक भास्कर)
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+