एक नजर में धनबाद कोयलांचल की दिनभर की खबरों पर .........
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) | धनबाद पुलिस ने रविवार को कड़ा रुख अख्तियार करते हुए वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की के लिए पहुंची है. पुलिस पूरी तैयारी के साथ गई है. सैकड़ों से अधिक जवान इस काम के लिए बुलाए गए है. 11 बजे के आसपास पुलिस प्रिंस खान के घर पहुंची है. बता दें कि प्रिंस खान धनबाद पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. वह लगातार वीडियो जारी कर पुलिस को चुनौती दे रहा है. हालांकि पुलिस ने उसके कई गुर्गो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है. प्रिंस खान अभी फरार चल रहा है.
धनबाद(DHANBAD) | जामाडोबा -पुटकी रोड पर स्थित जामाडोबा चार नंबर सड़क किनारे अनियंत्रित हाइवा शनिवार की देर रात राम अवतार पासवान और प्रमोद पासवान के घर के गराज में घुस गया. जिससे एक कार और दो मोटरसाइकिल पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गए. घटनास्थल पर जोडापोखर पुलिस पहुँचकर हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया है. मोटरसाइकिल, कार सहित हाइवा नाला में फसा हुआ है. राम अवतार पासवान के अनुसार कुल 20 लाख की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है. घटना के वक्त गराज के पीछे वाले कमरे में परिजन सोये हुए थे. सभी बाल बाल बच गए. पासवान ने बताया कि हाइवा खलासी चला रहा था.
धनबाद(DHANBAD) | अशोक महतो एवं उनके परिवार का अहिंसक आंदोलन 26 वें दिन जीता. इसके साथ ही विधायक ढुल्लू महतो के' जिद' की हार भी हुई. यह साबित हुआ कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. गरीब -बेसहारा को भी न्याय मिल सकता है लेकिन इसके लिए उसे संघर्ष करना पड़ेगा. बता दें कि चीटा ही स्थित रामराज मंदिर के परिसर में वहां के ग्रामीण अशोक महतो की दुकान के आगे टैंकर खड़ी कर दी गई थी और आगे- पीछे ईट गिरा दी गई थी.
धनबाद(DHANBAD) | रांची में ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पूरे राज्य में हड़कंप है. दुमका जिला प्रशासन खनिज संपदा की लूट के खिलाफ 'क्रैकडाउन अभियान' चला रहा है प्रशासनिक अमला सड़क पर है और ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां हो रही है. इसके ठीक उलट धनबाद में कोयले की 'लूट' पहले की तरह ही चल रही है. धनबाद में 'क्रैकडाउन अभियान' की कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रही है.
धनबाद(DHANBAD) | धनबाद के पुटकी से 3 दिन पहले अपहृत 9 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है और इस संबंध में एक महिला सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. रविवार को ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पानी सहित छोटे-मोटे विवाद की वजह से बच्चे का अपहरण किया गया था. बच्चे को पहले सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से ले जाया गया.
धनबाद(DHANBAD) | 'ईजी गोइंग मनी का कमाल' देखना हो तो धनबाद आइये. घर में रखे जाते है नोट गिनने की मशीन. आज वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की को पहुंची पुलिस भी अचंभित रह गई, जब उसने घर में नोट गिनने की मशीन को देखा. अंदाज करिए बिना किसी धंधा -व्यवसाय, नौकरी- पेशा के ही यह लोग कितनी कमाई करते हैं कि हाथ से नोट तक नहीं गिन पाते और उसके लिए घर में मशीन रखनी पड़ती है. हालांकि पुलिस ने आज अपनी मौजूदगी का एहसास कराया और अपनी हनक दिखाई. घर से नोट गिनने की मशीन सहित सात एसी, कसरत करने की मशीन सहित चौखट -दरवाजे तक ले गई.
धनबाद(DHANBAD) | धनबाद रेल मंडल के कोडरमा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को गाड़ी संख्या 13553 वाराणसी -आसनसोल पैसेंजर में एक महिला की चेन छिनतई हुई. उसके बाद छिनतई करने वाला पकड़ा गया. जिसकी निशानदेही पर आर पी एफ कोडरमा, गोमो, धनबाद व जी आर पी एफ कोडरमा की संयुक्त टीम ने आज धनबाद स्टेशन के बगल स्थित गरीब रेस्ट हाउस में छापामारी की . जहां से महिला यात्री की चुराई गई चेन के साथ एक दिन पहले पुरुष यात्री का चुराया हुआ सोने की चेन भी बरामद कर ली गई. इस गैंग में शामिल सभी आठ को रेल पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. सभी कोलकत्ता के बांग्ला देश बोर्डर के रहने वाले बताये जाते है. बरामद दोनों चेन की कीमत डेढ़ लाख से अधिक बताई जाती है.
4+