बालू की कमी दूर करने के लिए सरकार ने किए उपाय, JSMDC ने निकाला तरीका
.jpeg)
.jpeg)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - बालू की कमी के कारण निर्माण क्षेत्र पर बुरा असर पड़ रहा है. निजी जरूरतों के अलावे सरकार के भी निर्माण कार्य में परेशानी आ रही है. यहां तक कि स्मार्ट सिटी के काम पर भी प्रभाव पड़ा है. इधर झारखंड राज्य खनिज विकास निगम ने तरीका निकाला है. निगम की ओर से आम लोगों के लिए सूचनाएं जारी की गई है. अलग-अलग जिलों में बालू की खरीदारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. खनिज विकास निगम के अधिकारियों के अनुसार 10 दिन के अंदर राज्य में बालू की किल्लत लगभग खत्म हो जाएगी.
अधीन घाटों की सूची जारी
झारखंड राज्य खनिज विकास निगम ने 17 बालू घाटों की सूची जारी की है. इसके अलावा इन घाटों के से जुड़े अधिकारी और उनके फोन नंबर जारी किए हैं. निगम ने हेल्पडेस्क भी बनाया है. अगर किसी व्यक्ति को बालू की जरूरत है तो वह संपर्क कर सकते है. वहीं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशानुसार 10 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक बालू घाटों से बालू का उठाव नहीं हो सकता है. इस पर प्रतिबंध रहेगा. इसलिए खनिज विकास निगम ने अपने अधीन घाटों की सूची जारी की है.
4+