टायर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) – शनिवार सुबह जमशेदपुर में आग का कहर देखने को मिला. जहां देर रात अचानक टायर गोदाम में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं टायर गोदाम में आग लगता देख आसपास के दुकानदारों में भी अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 8 घंटे बाद दमक्ल की टीम ने आग पर काबू पाया गया.
शॉर्ट सर्किट
घटना की सूचना सुबह-सुबह बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. वहीं दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें कि शनिवार देर रात mgm थाना के पारडीह काली मंदिर के पास स्थित एक टायर के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतना भयावह था कि दमकल कर्मियों को इसपर काबू पाने में पूरे सात घंटे लग गए. जानकारी के अनुमान यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी. शोरुम के मालिक की माने तो आगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग कैसी लगी, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+