पूर्व डीजीपी डी के पांडे की पत्नी के नाम पर जमाबंदी करने वाले CO को सरकार ने किया सस्पेंड


रांची(RANCHI): कांके के पूर्व अंचलाधिकारी या CO प्रभात भूषण को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है.कांके अंचल के चामा मौजा की सरकारी जमीन की जमाबंदी कर दी गई थी.यह जमाबंदी पूर्व डीजीपी डी के पांडे की पत्नी पूनम पांडे के नाम की गई थी.इस मामले की जांच चल रही थी.यह आरोप लगा था.प्रभात भूषण हजारीबाग के बड़कागांव में पदस्थापित थे.कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी की है.
4+