रेलवे फाटक खोलवाने की मांग को लेकर 5 वें दिन भी आमरण अशन जारी, विधायक पहुंचे धरनास्थल


धनबाद(DHANBAD) - भागा स्टेशन के समीप बंद रेलवे फाटक से जनता को होने वाली परेशानियों को देखते हुए स्थानीय पूर्व पार्षद मनोज साव ओवर ब्रिज का जल्द से जल्द निर्माण कार्य करने अथवा निर्माण कार्य ना होने की स्थिति में जनता की सुविधाओं को देखते हुए फाटक खुलवाने की मांग को लेकर पिछले 5 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए है. आज विधायक राज सिन्हा पहुँच कर अपना समर्थन दिया.
राज सिन्हा ने बताया कि आज स्थानीय लोगों के बुलावे पर पहुँच कर सबसे पहले मनोज साव के स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही डीसी, नगर आयुक्त, आद्रा डिवीज़न के डीआरएम व धनबाद डिवीज़न के डीआरएम से फोन पर बात कर रेलवे फाटक के ऊपर निर्माण होने वाले ओवर ब्रिज के कार्य को आगे बढ़ाने अथवा फाटक के पास किये गए गड्ढे को भरवा कर आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ करवाने के लिए कहा. आद्रा डिवीज़न के डीआरएम ने तकनीकी कार्रवाई को पूरा करते हुए 10 से 15 दिनों के भीतर सड़क को चालू करवाने का आश्वासन दिया.
अनशन समाप्त करवाने की बात पर आद्रा डिवीज़न के डीआरएम ने इस बावत प्रेस रिलीज जारी करने की बात कही. मौके पर श्रवण राय , मंटू शर्मा , उपेंद्र विश्वकर्मा , गणेश साव , प्रवीण वर्णवाल , सुभाष तिवारी , मंटू शर्मा के साथ-साथ दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे.
4+