एयरपोर्ट ऑथरिटी इंडिया के चेयरमैन आज पहुंचेंगे देवघर, एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण


देवघर (DEOGHAR) - झारखंड की राजनीति में देवघर एयरपोर्ट हमेशा सुर्खियों में है. शुरू से ही स्थानीय से लेकर राज्य स्तर के जनप्रतिनिधि इस एयरपोर्ट पर राजनीति की रोटी सेंक रहे हैं. उद्घाटन को लेकर हमेशा तरह तरह की बात सामने आते रहती है. लेकिन इस एयरपोर्ट का जल्द उद्घाटन हो इसको लेकर अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया रेस हो गयी है.
चेयरमैन आज करेंगे एयरपोर्ट का निरीक्षण
बता दें कि बुधवार शाम aai के चेयरमैन संजीव कुमार अपने टीम के साथ निरीक्षण करने देवघर एयरपोर्ट पहुंचने वाले है. फिलहाल चेयरमैन दिल्ली से पटना पहुंच चुके हैं. वहीं से वो देवघर के लिए रवाना होंगे, जो दोपहर बाद कभी भी यहां पहुंच कर एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे. लाइसेंस निर्गत करने वाली dgca की टीम भी पिछले 3 दिनों से यही है. आज शाम तक aai के चेयरमैन एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करेंगे. देवघर में रात्रि विश्राम करने के बाद aai के चेयरमैन कल सुबह बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद वो रांची के लिए रवाना हो जाएंगे. रांची में झारखंड के मुख्य सचिव के साथ कल मुलाक़ात कर एयरपोर्ट की वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे और फिर राज्य सरकार से उद्घाटन करने की संभावित तारीख देने का आग्रह करेंगे.
केंद्र और राज्य सरकार का सहयोग
गौरतलब है कि देवघर एयरपोर्ट का निर्माण केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से किया गया है. इसलिए इसका उद्घाटन भी दोनों सरकार की सहमति से होना है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो आगामी माह जून के किसी भी दिन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन कर दिया जाएगा. अब सभी की निगाह उद्घाटन की तारीख पर टिकी हुई है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+