IAS पूजा सिंघल की रिमांड आज होगी खत्म, ईडी कोर्ट में करेगी पेश


रांची(RANCHI): निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की रिमांड अवधि आज पूरी हो जाएगी. दोपहर में कोर्ट में पेश करने के बाद होटवार जेल भेजा जाएगा. वहीं डॉक्टर के मुताबिक पूजा सिंघल तनाव में है. उन्हें कुछ मेडिसिन दिया गया है.
बता दें कि पूजा सिंघल को ईडी रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है.आज रिमांड का 14 वां दिन है. इस दौरान आईएएस पूजा सिंघल के सामने कई जिलों के DMO से पूछताछ की गई है. जिसमें अवैध खनन मामले में कई जानकारियां ईडी को मिली है. दोपहर बाद आईएएस पूजा सिंघल को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा. जिसके बाद उन्हें होटवार भेजा जा सकता है.
4+