जेनरिक पेपर में सैकड़ों छात्र फेल, विरोध में ABVP ने विश्वविद्यालय में किया तालाबंदी


रांची(RANCHI) - विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में PG SEM - 4 के एंड सेम की परीक्षा दिनांक 07 जून 2022 से होना तय हो चुका है, अभी कई सारे डिपार्टमेंट की PG SEM-4 की मिड सेम की परीक्षा खत्म नहीं हुई हैं. विद्यार्थियों के मुताबिक हम प्रैक्टिकल बनाएं, असाइनमेंट बनाएं या एंड सेम के परीक्षा की तैयारी करें, विश्वविद्यालय हम सभी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. साथ ही डोरंडा महाविद्यालय में जेनरिक पेपर में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है. इन सभी मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर के द्वारा आज दुसरे दिन भी लागातार रांची विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के खिलाफ इन्ही मामलों को लेकर नारेबाजी की गयी, एवं तालाबंदी की गई, सैकड़ों छात्र-छात्राएं सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक तालाबंदी कर आंदोलन में बैठे रहे,विश्वविद्यालय के तरफ से किसी भी प्रकार की कोई सुध छात्रों से नहीं ली गई, छात्रों के ऊपर होने के पश्चात विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने आकर अभाविप के छात्र प्रतिनिधियों से बात करने का प्रयास किया, परंतु 4 प्रतिनिधियों का साफ कहना था ,कुलपति महोदय का आश्वासन से काम नहीं होगा लिखित में नोटिफिकेशन जारी जब तक नहीं होता है छात्रों की मांग नहीं मानी जाती है.
मजबूरी में प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ता है
हम सभी यहां बैठे रहेंगे,अंत में अभाविप का प्रतिनिधिमंडल कुलपति के बुलावे पर पुनः बातचीत करने हेतु उनके चेंबर में गए, जिसमें कुलपति एवं विश्वविद्यालय पदाधिकारियों से थोड़ी नोकझोंक भी छात्र प्रतिनिधियों से हुई, वार्ता के क्रम में कुलपति महोदय ने आश्वस्त किया कि जो दिनांक परीक्षा के लिए निर्धारित की गई है उसे निरस्त किया जाएगा और नया नोटिफिकेशन निकाला जाएगा.अभाविप रांची विश्वविधालय सह संयोजक दुर्गेश यादव ने कहा कि विश्वविद्यालयों को यह सुनिश्चित करना चाहिए जो भी नोटिफिकेशन या सूचना जारी की जाती है.वह यूजीसी की गाइडलाइन के अनुरूप हो,अन्यथा विद्यार्थियों को मजबूरी में प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ता है जो छात्रों के लिए सही नहीं है.आंदोलन में प्रमुख रूप से अभाविप के विशाल सिंह, दुर्गेश यादव,पल्लवी गाड़ी, गुड्डु राय, अभिषेक रंजन, आरव सिंह, विद्यानंद राय, सौरभ कुमार,सचिन कुमार, खुशबू हेंब्रोम, भावना सिंह के साथ-साथ सैकड़ो के संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
4+