सीएमओ के अधिकारी के करीबी के घर छापेमारी में करोड़ों रूपये कैश बरामद, मशीन लेकर पहुंची ईडी


रांची(RANCHI) - ईडी की छापेमारी लगातार जारी है. रांची में बिल्डर्स के घर विशाल चौधरी और कार्यालय में पिछले पांच घण्टों से ईडी की छापेमारी चल रही है. अशोक नगर रोड नम्बर छः में ईडी के पदाधिकारी छापेमारी के दौरान नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचे है.
करोड़ों रूपये कैश
झरखंड के बड़े अधिकारियों के पैसे बड़े-बड़े ठेकेदारों के यहां खपते हैं. मानरेगा घोटाले मामले से शुरू हुई जांच में अब ईडी सीएमओ में एक बड़े अधिकारी के करीबी विशाल चौधरी के घर पर छापेमारी कर रही हैं. यहां से ईडी को करोड़ों रूपये कैश और अन्य दस्तावेज मिले हैं. ऐसे में ईडी की टीम यहां नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंची है.
रिपोर्ट : समीर हुसैन, रांची
4+