अवैध खनन क्षेत्र में हादसे से बचने के लिए डालसा 31 मई तक चलाएगा अभियान


धनबाद(DHANBAD) | विधिक जागरूकता रथ मंगलवार को दामोदरपुर पहुंचा और लोगों को जागरूक किया. अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा निताशा बारला ने बताया कि पैनल अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट, पीएलबी हेमराज चौहान, मुखिया कमली हांसदा के द्वारा दामोदरपुर में मजदूरों को अवैध खनन और उसके परिणाम के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. पैनल अधिवक्ता अजय कुमार भट्ट ने कहा कि लगातार खान हादसे हो रहे हैं ,लोगों की जाने जा रही है. लोगों को जागरूक करने और उनकी जान-माल की रक्षा के लिए झालसा न्याय रथ 31 मई तक गांव ,पंचायत में घूम घूम कर लोगों को उनको अधिकार से अवगत कराएगा.
लोगों को उनके कानूनी अधिकार और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देगा. न्यायाधीश श्रीमती बारला ने बताया की कोयला चुनने के क्रम में चाल धसने से कई परिवारों के ऊपर से अभिभावकों का साया उठ जाता है, जिससे कि उनके परिवार दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो जाते है. इस दौरान कहा गया कि अपने बच्चों एवं परिवारों का उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए अवैध खनन में ना जाये. मौके पर 53 लोगों के विभिन्न तरह के आवेदन लिए गए.
4+