जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइन


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार दिनांक 24May 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है–
आज से 27मई तक नहीं चलेंगी टाटा मोटर्स की बसें: पंचायत चुनाव के मद्देनजर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलनेवाली टाटा मोटर्स की बस सेवा बाधित रहेगी.सर्कुलर के मुताबिक 24, 25, 26 और 27मई को बस सेवाएं कर्मचारियों को मुहैया नहीं होंगी.(हिंदुस्तान)
शराब तस्करी में चांडिल थाना प्रभारी निलंबित: शराब तस्करी और रीपैकेजिंग गिरोह के सरगना नीरज गुप्ता को मदद पहुंचानेवाले चांडिल थाना प्रभारी शंभू शरण दास को डीआईजी अजय लिंडा ने निलंबित कर दिया.एसडीपीओ संजय कुमार की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई हुई.पिछले दिनों बिहार पुलिस ने चांडिल के आसनबनी में तीस लाख की अंग्रेजी शराब जब्त की थी.एसडीपीओ की रिपोर्ट में बताया गया कि थाना प्रभारी को अवैध शराब के कारोबार की जानकारी थी.(हिंदुस्तान)
पंचायत चुनाव को लेकर खरसावां में झामुमो-भाजपा में भिड़ंत, झामुमो विधायक पर लगा भाजपा के मंडल अध्यक्ष की पिटाई का आरोप: कहने को पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर हो रहे लेकिन अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में विभिन्न दलों के नेता न सिर्फ गोलबंद हो रहे बल्कि आपस में भिड़ भी रहे.भाजपा ने खरसांवा के झामुमो विधायक दशरथ गागरई पर मंडल अध्यक्ष प्रशांत महतो और अन्य कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप लगाया है.घटना रविवार की रात 11बजे की बताई जा रही है जब कुरमा में विधायक का भाजपाईयों से आमना सामना हो गया.इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की. (उदितवाणी)
टोल ब्रिज के पास दो वाहन आपस में टकराए, टली बड़ी दुर्घटना: आदित्यपुर कांड्रा मार्ग पर टोल ब्रिज के पास दो वाहनों की टक्कर हो गई जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, हालांकि इसमें लोग बाल बाल बच गए.घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक आपस में लड़ने लगे.बाद में आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई.(चमकता आईना)
गुलशन हत्याकांड में पांच गिरफ्तार,मुख्य आरोपी निकला बचपन का साथी: मानगो के गुलशन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.इस मामले में पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.बचपन के साथियों ने 22मई को गुलशन चौधरी की हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया.गुलशन 21मई की रात 9बजे से लापता था.(न्यू इस्पात मेल)
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+