ब्रेकिंग : अबू बकर सिद्दिकी को खान सचिव और अमित कुमार को JSMDC के एमडी का अतिरिक्त प्रभार, पूजा सिंघल के निलंबन से खाली थे पद


रांची- आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के निलंबन के बाद से खाली पदों पर राज्य सरकार ने कृषि सचिव अबू बकर सिद्दिकी को खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. वे पहले भी अगस्त 2020 तक खनन विभाग के सचिव थे.उन्हें दूसरी बार इस विभाग का जिम्मा दिया गया है.फिलहाल वे कृषि, पशुपालन और सहकारिता सचिव हैं.
कार्मिक, प्रशासनिक और राजभाषा सुधार विभाग की ओर से सोमवार को इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है.इसके अनुसार अधिसूचना में खान निदेशक अमित कुमार को झारखंड राज्य खनिज विकास निगम JSMDC का प्रबंध निदेशक (MD) बनाया गया है.अमित कुमार झारखंड राज्य बीभरेज कारपोरेशन निगम लिमिटेड के एमडी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
4+