फिर पलायन की भेंट चढ़ गया गोमिया का युवक, ठेकेदार पर हत्या का आरोप
.jpeg)
.jpeg)
बोकारो (BOKARO) - गोमिया प्रखंड के बांध पंचायत के पलानी ग्राम निवासी विष्णु देव रविदास (25 वर्ष) का राजस्थान के जोधपुर में निधन हो गया है. रविवार की देर रात मृतक का शव उनके घर पहुंचा. इस संबंध में परिजनों ने तेनुघाट ओपी में ठेकेदार के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करने का आवेदन दिया है. वहीं इस संबंध में विष्णु देव की मां और भाई ने बताया कि नावाडीह प्रखंड के चिरुडीह निवासी जगदीश रविदास उसे काम कराने के लिए राजस्थान ले गया था. बीते 19 मई की सुबह विष्णुदेव से बात हुई, फिर शाम में उसके मौत की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि ठेकेदार उसके बेटे को पूरी मज़दूरी नहीं देता था. इसलिए रविदास बीच में ही काम छोड़कर वापस घर लौट आया था. लेकिन बाद में उसे बकाया भुगतान के वादा करके फिर वापस राजस्थान ले गया.
घर के एकलौता कमाऊ बेटे की मौत
मृतक के परिजनों ने यह भी बताया कि फिलहाल जगदीश रविदास पंचायत चुनाव के सिलसिले में अपने गांव चिरुडीह आया हुआ है. वहां उसका बेटा काम देख रहा था. लेकिन घटना के बाद से ही उसका बेटा वहां से फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि उसके बेटे को मारा गया है. इसलिए इसमें जो भी दोषी है उसे सजा मिले. साथ ही सरकार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा भी दें. उन्होंने बताया कि मृतक घर का एकलौता कमाऊ बेटा था, जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण होता था.
विधायक ने दिया न्याय का भरोसा
वहीं मामला संज्ञान में आते ही गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो तेनुघाट ओपी पहुंचकर पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाते हुए थानाप्रभारी को दोषी व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ पीड़ित परिवार को सरकार के तरफ से उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया है. तेनुघाट ओपी प्रभारी ने भी विधिसम्मत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है. वहीं इस संबंध में नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य आकाश लाल सिंह और पंचायत की मुखिया मुरली देवी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति दुख प्रकट किया और प्रशासन से दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है. इसके साथ ही सरकार से उचित मुआवजा भी दिलाने में पहल करेंगे.
रिपोर्ट : संजय कुमार, बोकारो/गोमिया
4+