विषैले सांप ने मां-बेटे को डसा, बेटे की मौत, मां की हालत गंभीर


सिमडेगा (SIMDEGA) - भारी तपीस के बाद बारिश की बौछार से एक बार फिर जिले में सर्पदंश घटना बढ़ गई है. बानो में मां बेटे सर्पदंश की चपेट में आए जिसमें बेटे की मौत हो गई और मां गंभीर स्थिति में फिलहाल ईलाजरत है.
क्या है मामला
बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार से मिली जानकारी के अनुसरा बानो प्रखण्ड के अन्तर्गत टुड़यू गांझू टोली निवासी कर्मपाल सिंह की पत्नी 45 वर्षीय पत्नी रेखा देवी अपने 8 वर्षीय पुत्र महेन्द्र सिंह के साथ रात में घर के बरामदे में बेड पर सोई थी. कर्मपाल घर के अंदर अलग सोया था. अहले सुबह करीब तीन बजे जहरीला करैंत सांप बेड में चढ़कर पहले आठ वर्षीय महेन्द्र को काटा. जब वह दर्द से चिल्लाया तो उसकी मां रेखा देवी भी जाग गई तब तक उसी सांप ने रेखा देवी को भी काट लिया. इससे पहले की वे लोग कुछ करते तब तक रेखा देवी का पति कर्मपाल भी बच्चे की आवाज सुन कर बाहर आया तब उसने सांप का भागते देखा.
सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक
आनन फानन में कर्मपाल ने झाडफूंक वाले ओझा को बुला लिया और दोनो मां बेटे की झाडफूंक करवाने लगा. कर्मपाल का घर ऐसी जगह है जहां से रात में गाडी की सुविधा नहीं है. सुबह पौ फटने ही वह किसी तरह अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर बानो सीएचसी पंहुचा. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टर ने उसके बेटे महेन्द्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं रेखा देवी की हालत गंभीर देख उसे तुरंत सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रेखा देवी का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
सीएससी पहुंचे थाना प्रभारी
घटना की सूचना मिलते ही बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार सीएससी बानो पंहुचे. पुलिस मृतक महेन्द्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाह रही थी. लेकिन कर्मपाल पोस्टमार्टम को तैयार नहीं था. थाना प्रभारी के समझाने के बाद कर्मपाल बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा. थाना प्रभारी ने लोगों से अपील कि है कि सर्पदंश की शिकायत पर तुरंत अस्पताल पहुंचे, झाडफूंक के चक्कर में ना पड़े. सर्पदंश का एकमात्र ईलाज अस्पताल में ही है. गाडी व्यवस्था नहीं होने पर पुलिस या प्रखंड प्रशासन को सूचना दें.
रिपोर्ट : अमित रंजन, सिमडेगा
4+