धनबाद(DHANBAD) - रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों की मनमानी से इन दिनों धनबाद के रेल यात्री बेहद परेशान हैं, अक्सर रेल यात्रियों की ट्रेन छूट जा रही है, जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, दरअसल, रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क काफी संकीर्ण है और उसमें ऑटो का कब्जा है, जिससे हर समय जाम लगा रहता है. रेल यात्री जब घर ले ट्रेन पकड़ने के लिए निकलते हैं, स्टेशन पर आ कर वे जाम में फंस जाते हैं, नतीजा उनकी ट्रेन छूट जाती है.
ऑटो चालकों की मनमानी
सड़क के दोनों ओर पहले से ही दुकानें लगी हुई है. जो जगह बची है उस पर ऑटो वाले अपना कब्जा जमा कर रखते है. नतीजा होता है कि अगर थोड़ी भी सावधानी हटी तो दुर्घटना होना तय है. गौरतलब है कि ऑटो वालों के लिए कोड व्यवस्था लागू करने की घोषणा की गई थी और व्यवस्था दी गई थी कि शहर में अधिक ऑटो प्रवेश नहीं करेंगे लेकिन यह नियम भी किसी वजह से लागू नहीं हो सका. नतीजा है कि सड़कों पर ऑटो वालों की मनमानी बेधड़क जारी है. ऑटो की ही बात क्यों करें. अब तो टोटो वाले भी उसी राह पर चल पड़े है.
सड़क पर पैदल चलना हुआ दुभर
एक अनुमान के अनुसार डीआरएम ऑफिस से रेलवे स्टेशन के सड़क 30 फीट से अधिक चौड़ी थी लेकिन अभी बमुश्किल आठ से 10 फीट की सड़क रह गई है. ऑटो वालों का दोनों तरफ का कब्जा होने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. जब कोई ट्रेन आती है, उस समय तो स्थिति बिल्कुल मारा-मारी की रहती है. पैसेंजर बैठाने के लिए ऑटो वाले अपनी गाड़ियों को आड़े-तिरछे खड़ा कर सड़क को पूरी तरह से जाम कर देते है. स्थिति कमोबेश रोज ही यही बनी रहती है. ऐसे में लोगों को धनबाद स्टेशन पहुंचना पहाड़ पर चढ़ने के समान से कम नहीं है. इसलिए धनबाद स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आपको अपने हाथ में पूरा समय लेकर चलना होगा. ट्रेन के समय से कम से कम एक घंटा पहले स्टेशन जरूर पहुंचे.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+