बीसीसीएल प्रबंधन के वादाखिलाफी के विरोध में कोयला खदान शिक्षक संघ का जोरदार प्रदर्शन


धनबाद(DHANBAD) - कोयला खदान शिक्षक संघ आज बीसीसीएल की कथित वादाखिलाफी के खिलाफ सड़क पर उतरा और कंपनी के कार्मिक निदेशक के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला दहन किया. रणधीर वर्मा चौक पर संघ के सदस्य जुटे और खूब नारेबाजी की. उनका कहना है कि बीसीसीएल प्रबंधन के साथ 9 मार्च '22 को हुई उच्च स्तरीय बैठक में शिक्षक प्रतिनिधियों से वादा किया था कि कोरोना काल के लंबित वेतन का भुगतान समय पर दिया जाएगा ,लेकिन प्रबंधन इस वादे से मुकर गया.
इतना ही नहीं बल्कि दुर्भावनावश 21 -22 के लिए विद्यालयों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी, जो कि प्रबंधन की संवेदनहीनता की जीता जागता उदाहरण है. कोयला खदान शिक्षक संघ के प्रमुख मांगों में 25 माह के लंबित वेतन भुगतान करने, प्रबंधन द्वारा जबरन सेवा मुक्त कर दिए गए सभी शिक्षकों को रिटायरमेंट बेनिफिट के रूप में पीएफ, ग्रेच्युटी तथा पेंशन आदि का भुगतान, प्रबंधन को अगर ऐसे विद्यालयों के संचालन में असुविधा है, तो कोयला खदान शिक्षकों को एकमुश्त राशि देकर उन्हें सेवा मुक्त कर दिया जाए,शामिल है. इन्हीं मानगो को लेकर शिक्षक संघ आंदोलन पर है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह ,धनबाद
4+