सनसनीखेज : देवघर सदर अस्पताल में नकली खून बेचने वाले सौदागरों का पर्दाफाश


देवघर(DEOGHAR): देवघर सदर अस्पताल में नकली खून बेचने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल अपने मरीज का इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचे एक परिवार को खून की सख्त जरूरत थी. देवघर में ब्लड बैंक कार्यरत है. लेकिन वहां तक पहुंचने से पहले सदर अस्पताल में हमेशा चक्कर काट रहे खून के सौदागरों ने इन्हें अपने चंगुल में फ़ांस लिया और 2000 रुपये में एक बोतल खून थमा दिया. लेकिन ऊपर वाले की कृपा से मरीज़ को खून चढ़ाने से पहले इसकी असलियत सामने आ गई. दरअसल यह खून था ही नहीं. खून की बोतल में रंग भर कर इसे मरीज़ को चढ़ाने के लिए बेच दिया गया था. मामला सामने आने पर अब इसकी जांच की बात की जा रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा , देवघर
4+