ईडी कार्यालय में साहेबगंज डीएमओ का दिनभर होता रहा इंतजार, नहीं आए डीएमओ साहब


रांची(RANCHI): साहेबगंज DMO ईडी के समन जारी करने के बाद भी ईडी कार्यालय नहीं आये है. ईडी की ओर से अवैध खनन मामले में तीन DMO को समन भेजा गया था. जिसमें दो जिले के DMO से ईडी ने चार दिनों तक पूछताछ किया था. जिसमें ईडी को DMO ने कई राज उगले थे.
लेकिन साहेबगंज DMO ने ईडी से 20 तारीख तक का समय मांगा था. लेकिन 20 तारीख का भी समय गुजर गया. DMO ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे. DMO से इस मामले में पूछे जाने पर कहा कि वह किसी निजी कार्यक्रम में व्यस्त थे. अब जिला कार्यालय जाने के बाद मेल चेक करेंगे.उन्होंने कहा कि 20 तारीख तक छुट्टी पर थे. उम्मीद जताई जा रही है कि DMo रविवार को ईडी कार्यालय आ सकते है.
बता दें कि आईएएस पूजा सिंघल मामले में ईडी ने तीन जिलों के DMO को तलब किया था. अवैध खनन मामले में ईडी को कई सुराग मिले है.इसी ने पूछताछ को लेकर साहेबगंज DMO को भी समन जारी किया गया है.
4+