11 वें दिन भी पूजा सिंघल से पूछताछ जारी, ईडी को दी कई जानकारी


रांची(RANCHI): आईएएस पूजा सिंघल से ईडी लगातार पूछताछ कर रही है.रिमांड अवधि बढ़ने पर आज फिर से पूछताछ शुरू हो गयी है.
पूछताछ में पूजा सिंघल ने कई जानकारियां ईडी से साझा की है. बता दें कि आज पूजा सिंघल से पूछताछ का 11 वां दिन है.
ईडी कार्यालय में लगातार कई लोगों से पूछताछ जारी है.कई जिलों के DMO से भी पूछताछ हुई है.जिसमें अवैध खनन को लेकर कई बात सामने आयी है. DMO से पूछताछ के बाद अभी कई और लोगों के नाम सामने आए है. जिससे कई सफेदपोश और अधिकारियों पर भी ईडी कार्रवाई कर सकती है.
4+