चक्रधरपुर(CHAKRADHARPUR): एन एच 75 ई रांची चाईबासा मुख्य मार्ग की टेबो थाना के चितिंगडा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक टेबो थाना क्षेत्र के लोकेबाड़ी गांव निवासी 20 वर्षीय युवक सोमा बोदरा है जो जंगल से जलावन लकड़ी लाकर चक्रधरपुर में बेचने का काम करता था. शनिवार सुबह सोमा बोदरा साइकिल पर जलवान लकड़ी लेकर टेबो से चक्रधरपुर आ रहा था. इसी दौरान चक्रधरपुर से तेज रफ्तार में रांची की ओर जा रहे एक दस चक्का ट्रक उसे धक्का मारकर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल सोमा बोदरा को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मृतक के चचेरे भाई मानकी जोको,सुखराम पूर्ति व अन्य अनुमंडल अस्पताल पहुंचे थे. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अपस्ताल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
रिपोर्ट: राजेश्वर पांडेय, चक्रधरपुर, चाईबासा
4+