जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शनिवार दिनांक 21मई 2022को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं
सनातन लोहार को आजीवन कारावास: उलीडीह थाना क्षेत्र के बिरसा रोड में हुए अनूप सुरेका हत्याकांड में सनातन लोहार को जमशेदपुर कोर्ट ने आजीवन कारावास और तीस हजार जुर्माने की सजा सुनाई.घटना पांच दिसंबर 2020की है जब हड़िया पीने के विवाद में परसुडीह के रहनेवाले सनातन लोहार ने अनूप सुरेका को गोली मार दी थी.(प्रभात खबर )
विधायक सरयू राय के धरना के बाद टाटा स्टील पर जिला प्रशासन सख्त, उपायुक्त ने जारी किया निर्देश, कंपनी को बस्तियों में देना होगा बिजली-पानी: उपायुक्त विजया जाधव ने डीसी कार्यालय में टाटा स्टील के अधिकारियों के साथ बैठक की और स्पष्ट किया की लीज शर्तों के अनुसार कंपनी बस्तियों में नागरिक सुविधाएं देने के लिए बाध्य है और जिला प्रशासन इसके लिए जवाबदेह है.(हिंदुस्तान)
सारंडा की वादियों में जोरम की शूटिंग कर रहे मनोज बाजपेयी: सत्या फिल्म में भीखू म्हात्रे के किरदार से चर्चित हुए मनोज बाजपेयी इन दिनों सारंडा में 'जोरम' नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.वे एक आदिवासी पिता की भूमिका में हैं.फिल्म के निर्देशक देवाशीष मकीजा हैं.फिल्म झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के वनवासियों पर है.(उदितवाणी)
जिले के अधिवक्ता डीसीएसपी से मिलकर थाना प्रभारी की करेंगे शिकायत: जिले के अधिवक्ता डीसी एसपी से मिलकर सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल की शिकायत करेंगे.अखिलेश मंडल पर महिला अधिवक्ता प्रिया शर्मा ने थाना प्रभारी पर अभियुक्त की खोज में जबरन उनके बेडरूम में घुसने का आरोप लगाया है.वहीं थाना प्रभारी ने प्रिया शर्मा पर सरकारी काम में बाधा का केस कर दिया है.(चमकता आईना)
पूर्व सीएम मधु कोड़ा की भतीजी के अपहर्ता शहनवाज के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार: सोनारी पुलिस ने पूर्व सीएम मधु कोड़ा की भतीजी सोनारी की रहनेवाली निशा कोड़ा अपहरण कांड के फरार आरोपी शहनवाज उर्फ मोनू के घर में इश्तेहार चिपकाया.साथ ही मुहल्ले में डुगडुगी बजाई गई और परिजनों को नोटिस भी दिया गया.घटना दिसंबर 2019की है जब बहाने से दोमुहानी ले जाकर निशा कोड़ा का अपहरण कर लिया गया था.(न्यू इस्पात मेल)
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+