कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स: एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या है हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें शनिवार दिनांक 21 मई को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार है
ईसीएल में हर दिन 10000 टन से अधिक अवैध कोयला खनन: ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, ईसीएल की विभिन्न आउटसोर्सिंग एवं कोल बियरिंग एरिया से प्रतिदिन 10000 टन से अधिक अवैध कोयला निकल रहा है. क्षेत्र के करीब 40 से 50 कोयला माफिया इस काम में लगे हैं. शुक्रवार को मुग्मा एरिया के दौरे पर पहुंची नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम संगठित तरीके से होने वाले अवैध खनन को देख हैरत में पड़ गई. (प्रभात खबर)
अवैध खनन में मृत लोगों के आश्रित को चार चार लाख मुआवजा: निरसा कालू बथान की सीमा पर अवैध कोयला खनन के दौरान गुरुवार को मारे गए 3 लोगों के आश्रितों को खनन माफिया और फैक्टरी संचालक ने चार चार लाख मुआवजा दिया है .गुरुवार की देर रात फतेहपुर निवासी मृत संजय हंसदा एवं सरफुद्दीन अंसारी के आश्रित को मुआवजा का भुगतान किया गया, वहीं तीसरे खुर्शीद अंसारी के आश्रित को शुक्रवार की रात मुआवजा की राशि सौंपी गई. (प्रभात खबर)
झरिया में 16 घंटे बिजली कटौती भीषण गर्मी में तड़प रहे लोग: झरिया कोयलांचल की छह लाख की आबादी इस भीषण गर्मी में बिजली संकट झेलने को विवश है. डेढ़ दर्जन से अधिक क्षेत्रों में 15 से 16 घंटे तक बिजली कटौती हो रही है. 2 से 3 घंटे पर महज कुछ देर के लिए बिजली मिल रही है . (प्रभात खबर)
विधायक ढुल्लू पर रेप के प्रयास का केस चलेगा, डिस्चार्ज अर्जी खारिज: महिला नेत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल चलेगा. इस मामले में जल्द ही आरोप गठन कर गवाहों की गवाही होगी. कोर्ट ने शुक्रवार को ढुल्लू महतो की आरोप मुक्त करने संबंधी डिस्चार्ज की याचिका खारिज कर दी. (हिंदुस्तान)
नगर निगम के 4 बैंक खातों को फ्रीज कर ईपीएफओ ने जब्त किए 7 करोड़: धनबाद नगर निगम में दैनिक मानदेय पर कार्यरत सफाई कर्मियों के खाते में ईपीएफ की राशि जमा नहीं करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने निगम के चार अलग-अलग बैंकों के अकाउंट को फ्रीज कर इनमें रखें 6 करोड़ 84 लाख 46 हजार ₹291 जप्त कर लिया है . (दैनिक भास्कर)
सिजुआ में अपराधियों ने पत्थरबाजी कर जोगता थानेदार पर किया हमला, तीन घायल: जोगता थाना क्षेत्र के टाटा सिजुआ 6 नंबर में शुक्रवार की रात 10:30 बजे 6 से अधिक अपराधियों ने थानेदार पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया .घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से थानेदार को इलाज के लिए क्लीनिक में भर्ती कराया. (दैनिक भास्कर)
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+