ईडी की कार्रवाई के बाद एक्शन में झारखंड पुलिस, DGP ने कहा अवैध खनन हुआ तो नपेंगे पुलिस अधिकारी


रांची(RANCHI): राज्य में ईडी की कार्रवाई के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गयी है. पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिले के एसपी और रेल एसपी से DGP ने बारी बारी कार्यो की समीक्षा किया. वहीं सभी एसपी को जिले में अवैध बालू,कोयला और पत्थर के अवैध खनन पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया है.
बैठक के दौरान DGP नीरज सिन्हा ने जिले में संगठित आपराधिक संगठनों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.धनबाद एसएसपी को धनबाद में चल रही गैंग वार और रंगदारी मामले पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.
झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि बैठक में सभी जिलों में सक्रिय संगठित अपराधिक गैंग और उसके सदस्यों की गतिविधि पर भी बैठक में चर्चा हुई. हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले बड़े अपराधियों पर कार्रवाई के लिए योजना बनी है. जेल में बंद अपराधी अगर अंदर से रंगदारी मांग रहे हैं, तो उनके ऊपर भी सीसीए की कार्रवाई की जाएगी.
जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों पर लगाम कसी जा सके, इसके लिए जिलाबदर की कार्रवाई और आपराधिक मामलों में संलिप्तता पाए जाने पर जमानत रद्द करने की कार्रवाई करने का निर्देश जिलों के एसपी को दिया गया है.
4+