धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में छिनतई की हाल-फिलहाल की तीन घटनाओं के खुलासे का बुधवार को एसएसपी संजीव कुमार ने दावा किया. उन्होंने बताया कि चार अपराधियों को गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से मोटरसाइकिल, हथियार और लूट की शिकार महिला का आधार कार्ड बरामद किया गया है. इनमें से कई का अपराधिक इतिहास भी रहा है. पुलिस अन्य कांडो में इनकी संलिप्तता का पता लगा रही है.
सभी वारदातों में एक ही गैंग शामिल
एसएसपी ने बताया कि भागाबांध महिला के साथ चैन छिनतई की घटना हुई थी. इसके अलावा बरवड्डा थाना क्षेत्र से एक कारोबारी से 70 हज़ार छीन लिए गए थे. भगतडीह में एक व्यवसाई से दो लाख की छिनतई हुई थी. इन सभी वारदातों में यही गैंग शामिल था. गिरफ्तार अपराधियों में राजा अंसारी, असलम, हेमंत केवट, फिरोज शामिल हैं. इसमें से एक अपराधी जोड़ापोखर का रहने वाला है. जबकि अन्य तोपचाची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह, धनबाद
4+