देवघर : 30 घंटों की हड़ताल के बाद इस मांग के साथ ड्यूटी पर लौटे डॉक्टर साहब


देवघर (DEOGHAR) : सदर अस्पताल में मंगलवार सुबह हुए मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच हाथापाई के विरोध में मंगलवार सुबह 5 बजे से बुधवार दिन के 11 बजे यानी 30 घंटे तक सभी सरकारी और निजी चिकित्सक हड़ताल पर चले गए थे. वहीं IMA ने भी इन लोगों का साथ दिया. डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के बाद आक्रोशित डॉक्टरों ने मंगलवार शाम बैठक कर सुरक्षा, दोषियों पर कार्यवाई सहित 5 सूत्री मांग प्रशासन से की थी.
30 घंटों की हड़ताल समाप्त
बुधवार सुबह 10:30 बजे जिला प्रशासन की ओर से SDO & SDPO देवघर द्वारा IMA HALL में डॉक्टरों से वार्ता की गई. प्रशासन द्वारा त्वरित कारवाई का आश्वासन देने के बाद चिकित्सकों ने 30 घंटे की हड़ताल को समाप्त किया. चिकित्सकों की मांगों पर प्रशासन ने बताया कि 2 आरोपियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है. इसके साथ ही शेष 3 के लिए छापामारी चल रही है. चिकित्सक से मारपीट के समय उपस्थित पुलिसकर्मियों के व्यवहार की भी समीक्षा करने का आश्वासन और दोषी पाए जाने पर उचित कारवाई की बात प्रशासन द्वारा की जा रही है. सदर अस्पताल में समुचित सुरक्षा व्यवस्था अविलम्ब सुनिश्चित करने पर भी सहमति बनी. इन आश्वाशनों के बाद JHASA और IMA देवघर ने मरीजों को हो रही असुविधा को देखते हुए मानवीय आधार पर एक सप्ताह के लिए हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
4+