धनबाद : दूसरे चरण का मतदान 19 को ,पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू


धनबाद (DHANBAD) : धनबाद में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 मई को मतदान होना है. धनबाद सदर प्रखंड तथा बाघमारा में इस चरण में चुनाव होने हैं. इस चरण के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होने शुरू हो गई. दूसरे चरण में 780 मतदान केंद्र बने हैं. इस चरण के चुनाव के लिए बाघमारा की पोलिंग पार्टियों को बाघमारा कॉलेज ,बाघमारा तथा धनबाद की पोलिंग पार्टियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज से रवाना किया जा रहा है.
बता दें कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए धनबाद एवं बाघमारा को 88 सेक्टर व 7 जोन में बांटा गया है. प्रत्येक सेंटर में एक एक प्रशासनिक व एक एक पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है. चुनाव के लिए कुल 194 पदाधिकारियों को लगाया गया है. धनबाद प्रखंड के लिए 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा इतने ही सेक्टर पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं.
धनबाद में 2 जोनल पुलिस व दो प्रशासनिक पदाधिकारियों की ड्यूटी लगी है. बाघमारा में 73 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,इतने ही सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, 7 जोनल पदाधिकारी और 7 जोनल पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. आज सुबह थोड़ी अव्यवस्था भी देखने को मिली. कर्मचारियों का आरोप था कि उन्हें 7:00 बजे ही बुला लिया गया लेकिन बसें मुहैया नहीं कराई जा रही है. इस भीषण गर्मी में कर्मचारी परेशान थे. उन्होंने अव्यवस्था का भी आरोप लगाया.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह ,धनबाद
4+