जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए,जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. बुधवार दिनांक 18 मई 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
मानगो में नाबालिग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, गले में बंधा था गमछा, बिस्तर पर मिला शव : मानगो ओल्ड पुरूलिया रोड में कल देर शाम पलटन घोष के बेटे शिवा गोप (15) की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. उसके गले में गमछा बंधा था और बिस्तर पर शव पड़ा था. मां पुतुल गोप और अन्य उसे एमजीएम ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोरोना काल में उसकी पढ़ाई छूट गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (प्रभात खबर )
रतन टाटा फाउंडेशन के फर्जी पेज से एफबी पर मांग रहे पैसे, रतन टाटा ने किया अलर्ट, ईमेल आईडी भी जारी : साइबर अपराधियों ने फेसबुक पर टाटा फाउंडेशन के नाम पर फर्जी फेज बनाया है. इसके जरिए वे पैसे मांग रहे हैं. सूचना मिलने पर टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर लोगों को आगाह किया है. रतन टाटा ने कानूनी कार्रवाई का वायदा किया है. (हिंदुस्तान)
पंचायत चुनाव के पहले चरण की काउंटिंग जारी, कल तक आएंगे पूरे नतीजे, घाटशिला अनुमंडल के चार प्रखंडों के लगे चल रही है मतगणना : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के तहत 14मई को घाटशिला के चार प्रखंडों घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांदा में मतदान हुआ था.घाटशिला के जेसी हाई स्कूल में मतगणना का काम चल रहा है.बताया जा रहा है कि परिणाम आने में तीन दिन लग जाएंगे. (उदितवाणी)
पेड़ से टकराई बाइक, तीन दुकानदार दोस्तों की मौत, सरायकेला में शोक की लहर : सरायकेला थाना क्षेत्र के सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर कुड़ी पेट्रोल पंप के पास बीती रात अनियंत्रित होकर बाइक के पेड़ से टकराने से तीन दुकानदार दोस्तों की मौत हो गई.इनमें ब्रजेश राणा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो पिंकू कारजी और दुलाल सिंह की एमजीएम में इलाज के दौरान मौत हो गई. (चमकता आईना)
टाटा स्टील के सुरक्षा प्रमुख गोपाल चौधरी का इस्तीफा : टाटा स्टील के सुरक्षा प्रमुख गोपाल चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है. वे बेहतर करियर के लिए अन्य कंपनी ज्वाइन करेंगे. पिछले दिनों सात मई को टाटा स्टील के कोक प्लांट में ब्लास्ट हुआ था. उसी दिन से गोपाल चौधरी के इस्तीफे की चर्चा शुरू हो गई थी. लेकिन आधिकारिक तौर पर इसे वजह नहीं बताया जा रहा है. (न्यू इस्पात मेल)
4+