कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. बुधवार दिनांक 18 मई 2022 को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
आधे शहर में 10 घंटे तक गुल रही बिजली : धनबाद में बिजली संकट फिर गहरा गया है. इस बार बिजली के उपकरणों में खराबी आने से लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को अलग-अलग समय में हीरापुर, धैया, सराय ढेला सब स्टेशन से संबंधित इलाकों में 10 घंटे से ज्यादा बिजली काटी गई. सुबह 9:00 बजे के करीब कांड्रा से धनबाद आने वाली लाइन के किट में खराबी आने से बिजली गुल हो गई. (प्रभात खबर)
फल और आलू प्याज के थोक कारोबारी भी आवक करेंगे ठप : बाजार शुल्क के खिलाफ आंदोलन रत खदान व्यवसाई संघ ने मंगलवार को कृषि बाजार परिसर में फल व आलू प्याज के थोक कारोबारियों के साथ बैठक की ..बाजार शुल्क से क्या-क्या परेशानी होगी, आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई. आलू प्याज के कारोबारियों ने आंदोलन का समर्थन करते हुए आवक ठप रखने का निर्णय लिया. फल मंडी के अध्यक्ष भरत अरोड़ा ने कहा कि कच्चा माल है, पहले से जो आर्डर दिया है और जो माल ट्रांजिट में है, उसकी बिक्री होने के बाद नया ऑर्डर नहीं दिया जाएगा. (प्रभात खबर)
गल्फ ग्राउंड पार्क - मॉर्निंग वॉक के लिए अब एक सौ में मंथली पास : गोल्फ ग्राउंड पार्क का मंथली पास 300 की जगह एक सौ रुपया लगेगा. सुबह 5:00 से लेकर 8:00 बजे तक मंथली पास वैलिड होगा. सुबह 8:00 बजे के बाद ₹15 एंट्री शुल्क लगेगा. 18 मई से नई व्यवस्था लागू होगी. पूर्व में मंथली पास ₹300 रखा गया था. (प्रभात खबर)
इलेक्ट्रिक बस शुरू करने को लेकर आज से रूट सर्वे : सिटी मास्टर प्लान के तहत नगर निगम क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जिले में सस्ती और सुलभ इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा शुरू करने को लेकर कवायद की जा रही है. इसी क्रम में दिल्ली की कंसल्टेंसी कंपनी बुधवार से शहर में इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा के लिए रूट सर्वे करेगी. (हिंदुस्तान)
धनबाद में गांव की सरकार में बही बदलाव की बयार, 80% निवर्तमान मुखिया हार गए चुनाव : पंचायत चुनाव मतगणना के पहले दिन चौकानेवाले परिणाम आए. पहले चरण के चुनाव परिणाम ने वैसे मुखिया को बाहर का रास्ता दिखा दिया, जिन्होंने पद पर रहते हुए जनता की कदर नहीं की. टुंडी, पूर्वी टुंडी व तो पचाची प्रखंड में 80 फ़ीसदी मुखिया को जनता ने गांव की सरकार से बाहर कर दिया. इन 80 फ़ीसदी में ऐसे कई हैं जो पिछले 2 बार से मुखिया पद पर निर्वाचित होते रहे हैं. (दैनिक भास्कर)
प्रिंस के आदेश पर सात गुर्गे चलाते थे गोली, पांच पकड़ाए, दो फरार, पिस्टल, बाइक बरामद : धनबाद पुलिस ने मटकुरिया रोड स्थित मॉडल शोरूम और आजाद नगर मे कपड़ा व्यवसाई सलीम के आवास पर फायरिंग एवं लाला हत्याकांड में रेकी करने वाला डब्लू अंसारी को गोली मारने की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने इन कांडो में संलिप्त वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पांचों ने प्रिंस के कहने पर रेकी से लेकर फायरिंग करने तक की घटनाओं को अंजाम दिया. मंगलवार को एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से एक पिस्टल, कट्टा ,गोली और 5 मोबाइल मिले हैं. (दैनिक भास्कर)
4+