जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : विधायक सरयू राय ने मंगलवार को जमशेदपुर में उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया. उनके साथ बड़ी संख्या में उनकी पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ता और आम जनता भी धरने पर बैठे. सरयू राय ने टाटा स्टील पर लीज शर्तों के अनुरूप शहरवासियों को जनसुविधाएं नहीं मुहैया कराने का आरोप लगाया है. सरयू राय का कहना है कि 1985 और 2005 में लीज रीन्यूअल की जो शर्तें निर्धारित की गई उसके तहत आज भी टाटा लीज क्षेत्र की बस्तियों में वो नागरिक सुविधाएं नहीं पहुंची हैं. परिणामस्वरूप दो तरह का जमशेदपुर नज़र आता है. जहां एक तरफ टाटा कमांड एरिया में 24घंटे बिजली-पानी की सुविधा हैं, वहीं सैकड़ों बस्तियों में ये सुविधा हासिल नहीं हुई है. धरनास्थल पर जमशेदपुर ब्यूरो हेड अन्नी अमृता ने बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में जब भ्रमण करते हैं तो धरातल पर सब दिख जाता है कि कैसे टाटा स्टील ने लीज शर्तों का पालन नहीं किया है.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
4+