रांची (RANCHI) : ईडी कार्यालय रांची में हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को ईडी कार्यालय में चार बड़े बक्से लेकर ईडी के पदाधिकारी पहुंचे हैं. सूत्रों की माने तो बक्से में कई अहम दस्तावेज हैं.
बता दें कि निलंबित आईएएस पूजा सिंघल और CA सुमन कुमार से ईडी लगातार पूछताछ कर रही है. इस बीच बक्से में दस्तावेज लेकर ईडी कार्यालय आना. कई संकेत दे रहा है. ईडी के द्वारा तीन जिलों के DMO से भी पूछताछ की गई है. सोमवार को विभूति कुमार (साहिबगंज), कृष्णचंद्र किस्कू (दुमका) और आनंद कुमार (पलामू) से पूछताछ में कई अहम खुलासे की सूचना है. पूछताछ में ऐसी बात सामने आई थी जिसमें कई और पदाधिकारी पर ईडी की कार्रवाई हो सकती है.
4+