जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हैडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज़पेपर तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें शनिवार दिनांक 14 मई को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं -
बागबेड़ा बड़ौदा घाट में नहाने गए ठेका मजदूर की डूबने से मौत : बागबेड़ा के बड़ौदा घाट स्थित खरक ई नदी में शुक्रवार की सुबह चार बजे नहाने गए ठेका मजदूर बरजो प्रमाणिक (45) की डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने मछुआरों की मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. (प्रभात खबर)
माउंट एवरेस्ट चढ़ रही अस्मिता का सपना सौ मीटर पहले टूटा : टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन की सदस्य अस्मिता दोरजी इतिहास लिखने के लिए माउंट एवरेस्ट पर अग्रसर हुईं पर सौ मीटर की दूरी पर आंखों में बेतहाशा पीड़ा होने लगी और लौटना पड़ा.अस्मिता बिना सप्लीमेंट आक्सीजन के ही पहली भारतीय महिला पर्वतारोही हैं जो माउंट एवरेस्ट के करीब पहुंच गईं लेकिन वह मुकाम हासिल नहीं कर पाईं..अस्मिता कई सालों से टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन से जुड़ी हैं. (हिंदुस्तान)
झारखंड युवा सदन में कोल्हान प्रमंडल के 20 विद्यार्थी रखेंगे अपनी बात : झारखंड युवा सदन झारखंड टेक्नीकल यूनिवर्सिटी रांची में 14से 16मई तक आयोजित है.इसका उद्देश्य राज्य के कोने-कोने से युवाओं को एक मंच पर लाकर उनके नेतृत्व क्षमता की पहचान करनी है.कोल्हान प्रमंडल से 20छात्रों का चयन हुआ है.जमशेदपुर से पांच युवाओं का चयन हुआ है. (दैनिक जागरण)
टाटा स्टील के अधिकारियों को करना होगा सेफ्टी स्टैंडर्ड ई लर्निंग माड्यूल कोर्स : टाटा स्टील प्रबंधन सुरक्षा को लेकर गंभीर है.अब कंपनी के पदाधिकारियों को सेफ्टी स्टैंडर्ड ई लर्निंग माड्यूल कोर्स को पास करना या क्वालिफाई करना जरूरी होगा.यह कोर्स दो माह का होगा. (चमकता आईना)
खुलासा : टिन प्लेट काली मंदिर के पुजारी के पुत्र समेत दो गिरफ्तार : टेल्को थाना क्षेत्र में आईएसडब्ल्यूपी के कर्मचारी नरेश पाल चौधरी के क्वार्टर से चोरी के मामले का पुलिस ने 12घंटे के भीतर उद्भेदन कर दिया. घटना के वक्त नरेश क्वार्टर बंद करके सपरिवार शादी समारोह में भाग लेने मध्य प्रदेश गए थे. पुलिस ने दो आरोपियों जी रवि वेणुगोपाल और अंकित कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.जी रवि वेणुगोपाल के पिता टिनप्लेट काली मंदिर के पुजारी हैं. जी रवि भी शादी समारोह के टेंट के कारोबार से जुड़ा है. साथ ही इलाके में पानी सप्लाई का भी काम मिला है. इसी क्रम में बंद घरों की cv रेकी करता था. (न्यू इस्पात मेल)
घर घर कचरा उठाव की तर्ज पर खटालो से उठेगा गोबर, नाली में बहाने या सड़क पर फेंकने पर होगी कार्रवाई : शहर के विभिन्न खटालों से फैलने वाली शिकायतों को देखते हुए जे एन सी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने नगर प्रबंधकों और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्ययोजना तैयार की. तय हुआ कि कचरा उठाव की तर्ज पर खटालों से गोबर का उठाव होगा, गोबर यहां वहां फेंकने और बहाने पर कार्रवाई होगी. (उदितवाणी)
4+