जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : एक तरफ जहां पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर है. वहीं दूसरी तरफ जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने मूलभूत जन समस्याओं को लेकर विरोध का बिगुल फूंक दिया है. यहां महिला पुरुष हाथों में तख्तियां लेकर जनसमस्याओं को उजागर करते हुए वोट बहिष्कार का मन बना रहे हैं.
ताकि खुले जनप्रतिनिधि का आंख
इसे लेकर सरजामदा गोविंदपुर के महिला पुरुष पूरे ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों से पंचायत चुनाव के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. पैदल घूम घूम कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जन समस्याओं से अवगत करा रहे हैं. महिला पुरुष सभी हाथ में जन समस्याओं से संबंधित तख्तियां लेकर साथ ही लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हैंडव्हील का वितरण कर रहे हैं. वहीं जानकारी देते हुए सरजामदा निवासी राम दर्श राय ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष हो गए पर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बदहाल स्थिति से दो चार होना पड़ रहा है. सड़क नाली की स्थिति जर्जर है. सांसद विधायक पार्षद किसी को भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि इतने वर्ष सभी ने वोट दिया पर जन समस्याएं दूर नहीं हुई. उन्होंने कहा कि एक बार पूरे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों से वोट बहिष्कार करने की अपील की जा रही है. ताकि जनप्रतिनिधियों की आंख खुले और जन समस्या से अवगत हो.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+