जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. बुधवारवार दिनांक 11 मई 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं-
पिस्तौल के साथ अपराधी गिरफ्तार, बस मालिक से मांगी थी रंगदारी : बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने पिस्तौल और कारतूस के साथ अपराधी निसार उर्फ निशू को गिरफ्तार किया है. उसने बिष्टुपुर गीतांजलि बार के मालिक से 10हजार रुपये की रंगदारी भी मांगी थी. साथ ही सोनारी साईं मंदिर के पास मानगो निवासी राजपूत करनी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह पर 23 दिसंबर को हुए हमले में भी वह शामिल था. चार महीने से पुलिस तलाश कर रही थी. (दैनिक जागरण)
टाइगर मोबाइल के जवान से धक्का मुक्की : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में पुराना लिंडे कंपनी के पास चार-पांच युवकों ने टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ मारपीट कर ली. टाइगर मोबाइल जवान गोविंद पासवान ने बर्मामाइंस थाना में भक्तिनगर निवासी महेश ठाकुर उर्फ राजा ठाकुर और तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.घटना सोमवार की रात की है जब टाइगर जवान लिंडे कंपनी के पास अड्डाबाजी कर रहे युवकों को टोक रहा था.युवकों ने टाइगर जवान के साथ मारपीट कर ली.पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.( प्रभात खबर )
महिला से पर्स छीन भागने में गिरे बदमाश, मोबाइल चोर की पिटाई : सिदगोड़ा में गुरूद्वारा से घर लौट रही महिला निर्मल कौर का पर्स छीनकर मंगलवार को बाइक सवार बदमाश फरार हो गए. घटना बागुननगर रोड की है.पर्स में महिला का मोबाइल व दस हजार समेत पैन व आधार कार्ड था.महिला के शोर मचाने पर लोगों ने बदमाशों को खदेड़ा तो दोनों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों बाइक से गिर गए. भीड़ के डर से वे बाइक छोड़कर भाग खड़े हुए. उधर बारीडीह के विद्यापतिनगर के रहनेवाले ब्रिजकिशोर पांडेय घर से बाजार जा रहे थे कि बारीडीह बाजार के पास एक युवक आया और हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया.लेकिन शोर सुनकर लोग जुट गए और बदमाश को दौड़ाकर पीट दिया.सूचना पर सिदगोड़ा पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. (हिंदुस्तान)
शहर में 10 हजार पानी के नए कनेक्शन दिए जाएंगे—एमडी : टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को)के एमडी तरुण डागा ने प्रेसवार्ता कर शहर में चल रही पानी-बिजली-सड़क योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पानी के दस हजार नए कनेक्शन दिए जाएंगे. सड़कों के चौड़ीकरण और खराब सड़कों की मरम्मत का कार्य जारी रहेगा. (उदितवाणी)
खरसावां के कदमडीहा में पांच साल पहले बनी होलर जल मीनार खराब : खरसावां के कदमडीहा गांव मेन पांच साल पहले बनी सोलर जल मीनार खराब हो गई है.मुखिया से लेकर पीएचडी तक गुहार लगाने के बावजूद न बनने पर ग्रामीणों में काफी रोष है. (चमकता आईना)
4+