मां की एक आदत से बेटा था काफी परेशान, मौका देख कर दी हत्या, पढ़िए पूरी खबर.


गुमला ( GUMLA) - जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के लाटू डूमर टोली गांव में पिछले 26 अप्रैल को महिला भक्ति देवी की हत्या के मामले में उसके पति महेंद्र सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने अनुसंधान कर हत्याकांड का उदभेदन कर लिया है. हत्यारा उसका बेटा सेठी सिंह ही निकला. यह जानकारी चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिरिल कुमार मरांडी ने रायडीह थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया. उहोंने बताया कि सेठी सिंह ने बताया कि उसकी मां भक्तिदेवी रोज रोज दारू हंडिया पीकर लड़ाई झगड़ा करती थी तथा घर मे खाना पीना भी नही बनाती थी और अक्सर शराब पीकर रात में कहीँ सो जाती थी. मां के रोज़ की आदत से पूरा परिवार परेशान थे. इसी बीच 25 अप्रैल को बिना खाना बनाये घर के बाहर चली गई और दारू पीकर घर से करीब 150 मीटर दूरी पर खेत मे नशे की हालत में पड़ी थी. वह पशु चराकर 11 ,12 बजे घर वापस आ रहा था. माँ को ऐसी हालत देखकर मुझे गुस्सा आ गया. मां को उठाकर घर वापस लाने का प्रयास करने लगा तो माँ को चार पाँच बार छाती के ऊपर गले के पास मुक्का मारा और फिर अपने हाथ से गला दबा दिया. जिससे मेरी माँ की मृत्यु गई।इस मौके पर थाना प्रभारी अमित कुमार, इंस्पेक्टर बैजू उराँव, अनुसंधानकर्ता पु आ नि मो आफ़ताब अंसारी, ए एस आई विनय कुमार राम उपस्थित थे.
रिपोर्ट - संजय कुमार सिंह, रायडीह,गुमला
4+