ईडी के छापे के बाद सत्ताधारी पार्टियों का पल्स बढ़ा, सरकार गिराने का लगा रहे गलत आरोप : भाजपा


चाईबासा ( CHAIBASA) - प0 सिंहभूम जिला भाजपा ने ईडी के छापे के बाद झामुमो के प्रतिक्रिया पर पलटवार किया है. भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन पूर्ति ने जारी बयान में कहा है कि राज्य के खनन सचिव के यहां ईडी का छापा पड़ा है, लेकिन "पल्स" सत्ताधारी झामुमो और उनके गठबंधन साथियों का बढ़ गया है. चूंकि खनन विभाग को स्वंय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी अपने पास रखे हुए है,और खनन सचिव के यहां प्रवर्तन निषेधालय का छापा पड़ने पर,मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिये गए बयान को,भारतीय जनता पार्टी ने, विपक्ष का दायित्व पूरी ईमानदारी से निभाते हुए,सरकार का भ्रष्टाचारियों को सीधे दिए जा रहे संरक्षण को गंभीरता से लेते हुए आंदोलन का रुख पूरे राज्य में किया।जिस कारण पेट फूल रहा है सत्ताधारी पार्टी के मुख्य दल का।जिससे स्वतः साबित होता है, भ्रष्टाचारियों के ऊपर कानूनी कारवाई हेतु,प्रवर्तन निषेधालय की कार्रवाई पर,अर्लगल बयान देकर,अपरोक्ष रूप से कार्रवाई का विरोध करना कर रहे हैं.
भाजपा पर आरोप गलत
जैसा बयान सत्ताधारी पार्टी के मुख्य दल,"झारखण्ड मुक्ति मोर्चा" के नेताओं द्वारा दिया जा रहा है कि,"भारतीय जनता पार्टी,वर्तमान राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है",यह काफी हास्यापद और घटिया सोच को परिलिक्षित करती है. ये तो वही कहावत को चरितार्थ करती है कि, चोरी कोई करे सीनाजोरी कोइ दिखावे. आदिवासियों के हित की बात करने वाली "झारखंड मुक्ति मोर्चा" ने पिछले ढाई सालों में कितने बेरोजगारआदिवासियों को नौकरियां दिलवाई है?
4+