एक नजर में धनबाद कोयलांचल की दिनभर की खबरें.......
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) - विधायक ढुल्लू महतो से प्रताड़ित अनशन पर बैठे अशोक महतो के परिवार को आज अनशन के सातवें दिन प्रशासन ने स्वास्थ्य कारणों से जबरन अस्पताल में भर्ती करा दिया. अस्पताल में भर्ती होने से पहले एंबुलेंस में ही अशोक महतो की बेटी ने अपने हाथ का नस काट लिया. थोड़ी देर के लिए पुलिस वाले भी हक्के बक्के रह गए. उसके बाद सभी अनशनकारियों को जबरन एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया और उन्हें भर्ती करा दिया गया. हालांकि अनशनकारी अशोक महतो का यह आरोप है कि यह विधायक ढुल्लू महतो और प्रशासन की चाल है.
धनबाद(DHANBAD) - केवल राम का नाम लेने से कुछ नहीं होता, उनके चरित्र को अपनाकर ही राम के तक पहुंचा जा सकता है. विधायक ढुल्लू महतो अगर राम बनना चाहते हैं तो वह सिर्फ एक दिन का राम बनकर सब को दिखाएं, उस दिन वह कट मनी नहीं लें ,अवैध खनन का पैसा नहीं लें, रंगदारी नहीं लें तब यह दावा कर सकते हैं कि फलना दिन को वह राम बने थे. यह कहना है पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा का. विजय झा के खिलाफ कल ढुल्लू महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उसी के जवाब में आज विजय झा विधायक से प्रताड़ित परिवार के अनशन स्थल पर पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
धनबाद(DHANBAD)- लुबी सर्कुलर रोड स्थित एसएसपी आवास के बाहर के गार्डेन में आज आग लग गई. आग का दायरा तेज गति से बढ़ता जा रहा था. सड़क किनारे बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे की झाड़ियों तक आग पकड़ ली. गनीमत रही कि आग ट्रांसफार्मर में नही लगी,वरना किसी बड़े हादसे से इनकार नही किया जा सकता था. फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई. गोल्फ ग्राउंड की समीप पेड़ गिरा हुआ था,जिसके कारण दमकल वाहन को थोड़ा घूमकर आना पड़ा. दमकल वाहन के पहुँचने के बाद आग पर काबू पाया गया.
धनबाद(DHANBAD) - गैंगस्टर फहीम खान के पेरोल पर धनबाद आने की सूचना के साथ ही प्रिंस खान ने एक बार फिर वीडियो जारी कर फहीम खान और उसके बेटों को धमकी दी है. इस वायरल वीडियो की The Newspost पुष्टि नहीं करता है. प्रिंस खान ने कहा है कि लाला हत्याकांड में शामिल किसी को नहीं छोड़ेंगे.
धनबाद(DHANBAD) - गैंगस्टर फहीम खान आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बिच घाघीडीह जेल से धनबाद पंहुचा. आज उसके बेटी की शादी है ,उसी विवाह में हिस्सा लेने के लिए कोर्ट ने उसे एक दिन के पैरोल पर धनबाद जाने की अनुमति दी है. फहीम खान आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है. बता दें कि फहीम के धनबाद पहुंचने की सूचना से ही धनबाद पुलिस चौकस थी और है. कल कई जगहों पर फ्लैग मार्च भी पुलिस ने किया. आज रांगाटांड़ रेलवे ऑफीसर्स क्लब में फहीम खान की बेटी की शादी है. फहीम खान सीधे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रेलवे ऑफीसर्स क्लब पहुंचा ,जहां काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे. पुलिस को भीड़ से आगे निकालने में कड़ी मिहनत करनी पड़ी. इसके पहले फहीम खान का भांजा प्रिंस खान ने एक वीडियो जारी कर फहीम खान एवं उसके परिवार को धमकी दी है. कहा है कि लाला खान के सभी हत्यारों को मारकर ही वह सरेंडर करेगा. उसने यह भी कहा है कि फहीम खान के बेटों को उनके पिता के रहते -रहते ही मारेगा .
धनबाद(DHANBAD) - निरसा के कापासरा आउटसोर्सिंग में अवैध खनन में फिर चाल धस गई है और पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के अनुसार तीन लोगो की मौत तो कन्फर्म है लेकिन कई और मौते हुई है. प्रशासन अगर एक सौ मीटर के दायरे में बचाव कार्य शुरू कराये तो और कई लाशें निकलेगी. घटना सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे की है.
4+