ठेकेदार के घर दिनदहाड़े चार लाख की चोरी, भनक तक नहीं लगी पड़ोसियों को. एक हिरासत में


गिरिडीह ( GIRIDIH) - शहर के सिहोडीह के नए उसरी नदी पुल के समीप ठेकेदार अशोक कुमार के घर मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े अपराधियों ने चोरी कर लिया. हैरानी की बात तो यह रही कि अपराधियों ने सिहोडीह के जिस घर पर चोरी किया. वो इलाका काफी व्यस्त है, इतना ही नहीं कुछ दुकान ऐसे भी जहां हर वक्त भीड़ रहता है. तो हर प्रकार के वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. इसके बाद भी सिहोडीह के ठेकेदार के घर चार लाख से अधिक की चोरी कर अपराधी फरार हो गए और ठेकेदार के आसपास के पड़ौसियों को भी भनक तक नहीं लगी. जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान ठेकेदार अशोक कुमार के संदेह के आधार पर एक सिनेमा हाॅल के कर्मी समेत कुछ लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है. और पूछताछ कर रही है. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है. घटना दोपहर करीब ढाई बजे का बताया जा रहा है. जब गृहस्वामी और ठेकेदार अशोक कुमार अपने किसी काम से मुफ्फसिल थाना ही गए हुए थे. इस दौरान थाना से करीब डेढ़ घंटे बाद लौटा, तो देखा कि मेन गेट के बाद घर के भीतर घुसने वाले गेट का ताला अपराधियों ने कटर मशीन से काट कर घटना को अंजाम दिया है और घर के भीतर के अलग-अलग कमरों में रखे अलमारियों के लाॅक को भी कटर मशीन से काट कर अलमारी में रखे तीन लाख से अधिक के सोने और चांदी के जेवरात के साथ एक लाख रुपयों की चोरी हो चुका है. ठेकेदार अशोक कुमार के अनुसार अपराधियों ने इस दौरान हर अलमारी को खंगाला, और अलमारी में रखे जेवरात की चोरी कर ली. कुछ कमरों में घर की महिलाओं के जेवरों के साथ कई और पुराने जेवर पड़े हुए थे। तो अपराधियों ने इनसे भी हाथ साफ कर लिया. चोरी के बाद जेवरों के बाॅक्स को कमरों में ही फेंक दिया. ठेकेदार अशोक पिछले ढाई माह से सिहोडीह स्थित इस घर पर अकेले रह रहे थे. ठेकेदार अशोक के अनुसार घर के कमरे से चोरी हुआ एक लाख नगद रुपए को सोमवार को उनके किसी करीबी ने दिया था. जो चोरी हो गया.
रिपोर्ट - दिनेश कुमार, गिरिडीह.
4+