केवल राम का नाम लेने से कुछ नहीं होता, एक दिन तो राम बनकर तो दिखाएं विधायक ढुल्लू महतो - विजय झा


धनबाद (DHANBAD) : केवल राम का नाम लेने से कुछ नहीं होता, उनके चरित्र को अपनाकर ही राम के तक पहुंचा जा सकता है. विधायक ढुल्लू महतो अगर राम बनना चाहते हैं तो वह सिर्फ एक दिन का राम बनकर सब को दिखाएं, उस दिन वह कट मनी नहीं लें, अवैध खनन का पैसा नहीं लें, रंगदारी नहीं लें, तब यह दावा कर सकते हैं कि फलाना दिन को वह राम बने थे. यह कहना है पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा का. विजय झा के खिलाफ कल ढुल्लू महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उसी के जवाब में आज विजय झा विधायक से प्रताड़ित परिवार के अनशन स्थल पर पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
10000 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक
विजय झा ने चुनौतीपूर्ण लहजे में कहा कि अशोक महतो, जो लड़ाई लड़ रहे हैं, ऐसे लोग विरले होते हैं. अशोक महतो कि जब दुकान चल रही थी तो उनकी रोज की आमदनी ₹200 थी, दूसरी ओर वह गरीब परिवार 10000 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक के साथ लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अशोक महतो की दुकान के सामने से टैंकर का नहीं हटना, ईटों का नहीं हटना, उन सबों के लिए चुनौती है जो प्रजातांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करते हैं. सरकार के लिए तो चुनौती है ही है, प्रशासन के लिए तो चुनौती है ही, कानून के लिए भी बहुत बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि विधायक जी कागजात दिखाने की बात करते हैं तो इस संबंध में मेरा सिर्फ यही कहना है कि एसडीएम के न्यायालय से फरवरी महीने में जो आदेश पारित हुआ, उसका क्रियान्वयन क्यों नहीं किया गया.
एसडीएम के आदेश का नहीं हुआ अनुपालन
दूसरी बात विजय झा ने यह कही कि उस मामले में अगर दूसरे पक्ष को कुछ भी कहना था तो न्यायालय के नोटिस के बाद वह कोर्ट में हाजिर होकर अपना जवाब क्यों नहीं दिया. इसका मतलब है कि कागजात कुछ नहीं है सिर्फ अशोक महतो और अगल-बगल की जमीन को कब्जा करने के लिए यह सब कुचक्र रचा जा रहा है. विजय झा ने कहा कि 50 सालों से सार्वजनिक जीवन में हैं और जब भी किसी गरीब पर अत्याचार होता है तो उसके पीछे खड़े होते हैं. यह उनके स्वभाव में है. विधायक से प्रताड़ित परिवार उनके चुनाव में उनके लिए काम किया, उनकी जाति के हैं, दूर के रिश्तेदार हैं, फिर भी विधायक जी कि क्या यह नैतिक जवाबदेही नहीं बनती है कि वह आकर इस परिवार से पूछें और समस्या का समाधान करे. पहले विधायक कहते थे कि दुकान लगने से जूठा पानी मंदिर परिसर में प्रवेश करता है, जिससे परिसर अपवित्र हो जाता है.
पहले अपना स्टैंड तो साफ़ करें विधायक जी
फिर विजय झा ने कहा कि दुकान लगा कर अंडा आदि बेचते हैं और मंदिर गेट पर यह करना पवित्रता के खिलाफ है. तो विधायक जी को अपना कोई भी एक स्टैंड क्लियर कर लेना चाहिए कि वह कहना क्या चाहते है. मंदिर के नाम पर किसी परिवार को सड़क पर लाकर क्या कोई राम भक्त कहला सकता है. वहीं 7 दिनों से यह परिवार अनशन पर है. अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार की ,न्याय की मांग की, कहीं से कोई रास्ता नहीं मिलने पर लाचार और विवश होकर आमरण अनशन पर यह परिवार बैठा है. उन्होंने भाजपा पर भी कटाक्ष किया और कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करने वाली भाजपा के विधायक क्या कर रहे हैं ,क्या कोई देखने वाला नहीं है. झारखंड के पहले मुख्यमंत्री तक पीड़ित परिवार ने गुहार की लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. विधायक की दबंगई जारी रही और परिवार आमरण अनशन पर आज सातवें दिन बैठा हुआ है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ प्रकाश महतो
4+