जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार दिनांक 10 मई 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
काम करने के दौरान ठेकाकर्मी की तबियत बिगड़ी, मौत : काम करने के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से टाटा मोटर्स के ठेकाकर्मी शंभूनाथ भगत(57) की मौत हो गई.वे व्हील इंडिया लि. में ठेकाकर्मी थे और 2012से टाटा मोटर्स के असेंबली लाइन में कार्यरत थे.ठेका कंपनी ने मुआवज़े और परिवार के एक सदस्य को नौकरी का आश्वासन दिया है. (प्रभात खबर)
पीएम आवास का छज्जा गिरने से घायल पति पत्नी टीएमएच में भर्ती : सरायकेला--ईचागढ थाना क्षेत्र के करलाबेड़ा गांव में पीएम आवास का छज्जा गिरने से पति -पत्नी रजनी हेंब्रम और सीता हेंब्रम घायल हो गए. फिलहाल उनका इलाज एमजीएम, जमशेदपुर में चल रहा है. दोनों ने 15दिन पहले पीएम आवास के छज्जा का ढ़लाई कराया था. दोनों मिलकर रेक की ढ़लाई का सेंटरिंग का पटरा व (बल्ली)बांस खोल रहे थे कि सेंटरिंग समेत छज्जा गिर गया जिससे पति-पत्नी घायल हो गए. (दैनिक जागरण)
ब्राउन सुगर के साथ तीन लोग गिरफ्तार : ब्राउन सुगर को लेकर जमशेदपुर पुलिस का अभियान जारी है.रविवार को मानगो रोड नं-14स्थित कब्रिस्तान के पास पुलिस टीम ने छापेमारी की और तीन लोगों अकरम अंसारी, मो.साजिद उर्फ राजा और रिजाउल हक को गिरफ्तार किया.तीनों के पास से पुलिस ने 50पुड़िया में 362 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद किया है. (हिंदुस्तान)
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों से टैक्स लेने का विरोध किया चैंबर ने : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स ने आदित्यपुर नगर निगम द्वारा आदित्यपुर के उद्योगों को होल्डिंग टैक्स जमा करने के फरमान का विरोध किया है. चैंबर का कहना है कि औद्योगिक क्षेत्र नगर निगम के तहत नहीं आता है और निगम ने फरमान वापस न लिया तो चैंबर बड़ा आंदोलन करेगा. (उदितवाणी)
पंचायत चुनाव के मद्देनज़र आईजी रांची ने की प्रक्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक : आईजी पंकज कंबोज ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला समाहारणालय में पूर्वी सिंहभूम, पं सिंहभूम और सरायकेला के पुलिस पदाधिकारियों और सीआरपीएफ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.इस दौरान शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करने के लिए जरुरी निर्देश दिए गए. (चमकता आईना)
मातृ दिवस पर कदमा थाना की महिला पुलिस को किया सम्मानित : राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत के बैनर तले राष्ट्रीय कार्यालय की सहमति से कदमा थाना में संस्था ने महिला पुलिसकर्मियों को माला पहनाकर सम्मानित किया. संस्था के सदस्यों ने कहा कि अपने परिवार की देखभाल के साथ ही अपनी ड्यूटी पर 24 घंटे तैनात महिला पुलिसकर्मियों को सम्मान देना चाहिए. (न्यू इस्पात मेल)
4+