कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. मंगलवार दिनांक 10 मई 2022 को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
कपसारा आउटसोर्सिंग में अवैध खनन में फिर धंसी चाल, 3 लोगों की मौत : ईसीएल मुग्मा क्षेत्र की बंद का आउटसोर्सिंग में सोमवार की शाम अवैध खनन में चाल धसने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल से एक शव बरामद किया गया है. कोयला तस्कर दो शव निकाल कर ले भागे. तीसरे शव को ले जाने के लिए अंधेरा का इंतजार कर रहे थे लेकिन वे सफल नहीं हो सके. सभी मृतक पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के नोल्हाटी के रहने वाले बताए जाते हैं. गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए बंगाल ले जाया गया है. चाल धसने की सूचना पर ईसीएल के अधिकारी व निरसा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से जानकारी ली. (प्रभात खबर)
रंगदारी के खिलाफ डॉक्टरों की हड़ताल से निजी अस्पतालों में चिकित्सा बाधित : शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर समीर कुमार को रंगदारी के लिए लगातार धमकी दिए जाने के विरोध में धनबाद के चिकित्सक सोमवार को 24 घंटे की हड़ताल पर रहे .इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर बुलाई गई हड़ताल काफी असरदार रही. निजी अस्पताल, नर्सिंग होम व क्लीनिक में ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं ठप रही. नए मरीजों को भर्ती नहीं लिया गया. परिजन मरीज को लेकर एक से दूसरे अस्पताल भटकते रहे. (प्रभात खबर)
आईआईटीआईएसएम के छात्र अब संस्कृत की पढ़ाई भी कर सकेंगे : आईआईटी आईएसएम धनबाद में स्टूडेंट्स विज्ञान और तकनीक के साथ-साथ संस्कृत की भी पढ़ाई करेंगे. एचआरडी मिनिस्ट्री ने इसको लेकर सारे इंतजाम कर लिए हैं. संस्थान में संस्कृत की पढ़ाई और रिसर्च होगी. निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर के अनुसार नई शिक्षा नीति के तहत संस्कृत को सिलेबस में शामिल किया जाएगा. पढ़ाई के लिए आईआईटी कानपुर के मॉडल को एडॉप्ट किया जाएगा. (प्रभात खबर)
पार्किंग देखने गई टीम को धक्का दे भागा वसूली बाज : धनबाद नगर निगम के नाम पर शहर के कोहिनूर मैदान ,कोर्ट मोड में पार्किंग की अवैध वसूली जारी है. सोमवार की शाम 5:00 बजे नगर निगम के नगर प्रबंधक शब्बीर आलम व फूड इंस्पेक्टर ने औचक निरीक्षण किया .औचक निरीक्षण में अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोहिनूर मैदान में धनबाद नगर निगम पार्किंग के नाम पर पार्किंग शुल्क की फर्जी रसीद बनाकर अवैध वसूली करते हुए पाया. उक्त व्यक्ति को टीम ने पकड़ा लेकिन वह व्यक्ति धक्का मार कर भाग गया. उसका सैमसंग का साधारण मोबाइल व टिकट को जप्त कर लिया गया है. (हिंदुस्तान)
धनबाद से रंगदारी का पैसा अमन सिंह के भाई अजय के खातों में पहुंचा, यूपी से गिरफ्तार : गैंगस्टर अमन सिंह के रंगदारी में वसूले गए पैसे यूपी में उनके परिजनों तक पहुंच रहे हैं .धनबाद पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए अमन के भाई अजय सिंह को यूपी के अंबेडकर नगर के राजेसुलतानपुर स्थित पैतृक गांव से गिरफ्तार किया है. अमन के अन्य परिजनों और मददगार की तलाश में धनबाद पुलिस की टीम यूपी के विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है. डॉक्टर समीर कुमार से रंगदारी मांगने के आरोप में धनबाद पुलिस ने अमन के खास आजमगढ़ के वीर बहादुर सिंह उर्फ विरू समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. (दैनिक भास्कर)
पंकज हत्याकांड में कतरास पुलिस ने जिस आरोपी को निर्दोष बताया कोर्ट ने दोषी पाकर दी उम्र कैद की सजा : पुलिस ने हत्याकांड के नामजद जिस आरोपी को निर्दोष बताते हुए क्लीन चिट दे दी, बकायदा अदालत में अंतिम प्रतिवेदन जमा कर उसे निर्दोष बताया, उसी को अदालत ने हत्याकांड में दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा दी. मामला कतरास का पंकज पांडे हत्याकांड का है. हत्याकांड की सुनवाई पूरी करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय रजनीकांत पाठक की अदालत ने अमर महतो के साथ दूसरे आरोपी उत्तम कुमार महतो को सजा दी. पुलिस ने अनुसंधान के बाद उत्तम को निर्दोष बताते हुए क्लीन चिट देते हुए दूसरे आरोपी अमर महतो के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था. (दैनिक भास्कर)
डीएवी की शिक्षिका को एटीएम रूम में बंधक बनाकर 47000 निकाले : सराय ढेला में प्रगति नर्सिंग होम के पास रहने वाली डीएवी मुनिडीह की शिक्षिका सोनिका शर्मा को एटीएम में ही बंधक बनाकर अपराधियों ने जबरन ₹47000 की निकासी कर ली. घटना रविवार की शाम 7:30 बजे की है. सोमवार को इसकी लिखित शिकायत थाना में की गई है. पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा देखेगी. सोनिका के मुताबिक वह पति का एसबीआई का एटीएम कार्ड लेकर एक्सिस बैंक की एटीएम से पैसा निकासी के लिए पहुंची थी. पैसा निकाल कर वह बाहर निकलने वाली थी, इसी दौरान एक युवक एटीएम रूम के अंदर घुसा, उसने आवाज देकर कहा कि निकासी करने के बाद कैंसिल नहीं हुआ है ,जैसे ही अंदर गई चार युवक अंदर घुसकर उन्हें बंधक बना लिया फिर जबरन एटीएम का पिन कोड पूछकर ₹47000 की निकासी कर ली. (दैनिक भास्कर)
4+