रुपेश पांडे हत्याकांड मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा, क्यों नहीं मामला सीबीआई को सौंप दिया जाए


रांची(RANCHI)- झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा है कि क्यों नहीं हजारीबाग के बरही में रुपेश पांडे की हत्या का मामला सीबीआई को सौंप दिया जाए. इस पर सरकार को जवाब देने को कहा गया है. झारखंड हाईकोर्ट में रुपेश पांडे की मां की याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा कि इस मामले में अब तक क्या प्रगति है, उसे कोर्ट को बताए. जज न्यायमूर्ति एस के द्विवेद्वी की अदालत में सुनवाई हुई. सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस में शामिल रुपेश पांडे की हत्या भीड़ ने कर दी थी.
4+