कोयलांचल मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए कोयलांचल के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. रविवार दिनांक 8 मई 2022 को कोयलांचल के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनियों के दस्तावेज किए गए जब्त : केंद्रीय जांच एजेंसी ने धनबाद की पांच आउटसोर्सिंग कंपनियों की कुल 9 ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई शनिवार को पूरी कर ली है. करीब 22 घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान बीसीसीएल से जुड़े टेंडर से संबंधित दस्तावेज की जांच की गई. इस दौरान आउटसोर्सिंग कंपनियों के कार्यालय से वर्ष 2017 व उसके बाद के टेंडर से संबंधित दस्तावेज व कंप्यूटर के हार्ड डिस्क भी जब्त किए गए. (प्रभात खबर)
लाला खान हत्याकांड के आरोपी डब्लू अंसारी को मारी गोली , दुर्गापुर रेफर : भूली के पांडरपाला में शनिवार की शाम 7:30 बजे लाला हत्याकांड के आरोपी डब्लू अंसारी को दौड़ा-दौड़ा कर छह गोलियां मारी गई. इसमें से तीन गोली डब्लू के कंधे, पेट और छाती में लगी है .उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर रेफर किया गया है. उसकी स्थिति गंभीर है. स्थानीय लोगों के अनुसार दो अपराधी एक गली में डब्लू अंसारी के इंतजार में घात लगाकर बैठे हुए थे ,जब वहां से गुजर रहा था तो अपराधी डब्ल्यू पर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. (प्रभात खबर)
शूटर अमन सिंह धनबाद जेल से दुमका केंद्रीय कारा शिफ्ट : धनबाद पुलिस के लिए सिरदर्द बना शूटर अमन सिंह को शनिवार देर शाम दुमका केंद्रीय कारा शिफ्ट कर दिया गया. पुलिस अभिरक्षा में उसे धनबाद मंडल कारा से दुमका जेल ले जाया गया. रात 9:00 बजे के बाद उसकी शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी हुई. (प्रभात खबर)
आज बंद रहेगा पुराना बाजार : शहर का सबसे भीड़भाड़ वाला बाजार पुराना बाजार रविवार को बंद रहेगा. अप्सरा ड्रेसेस के मालिक के आवास पर शुक्रवार की रात हुई गोलीकांड के विरोध में पुराना बाजार चेंबर ने यह निर्णय लिया है .पुराना बाजार चेंबर के अध्यक्ष अजय नारायण लाल ने कहा है कि गोली कांड के विरोध में पुराना बाजार के सारे कारोबारी अप्सरा ड्रेसेस के मालिक मोहम्मद सलीम के साथ हैं. बाजार बंद रखने के साथ-साथ पुराना बाजार में धरना भी दिया जाएगा. (हिंदुस्तान)
कोल इंडिया की बंद 20 खदानें अब बड़ी निजी कंपनियां चलायेंगी : कोल इंडिया लिमिटेड की 20 बंद भूमिगत खदान अब बड़ी निजी कंपनियां चलाइंगी.खदानों को राजस्व साझाकरण मॉडल पर उत्पादन में लाने की पेशकश कोल इंडिया ने की है .लंबे समय से यह खदानें बंद है. कोयला उत्पादन के साथ-साथ उक्त खदानों का उपयोग कोल गैसीफिकेशन के लिए भी किया जा सकता है .2 दिन पहले मुंबई में एक इन्वेस्टर्स मीट में यह पेशकश कोल इंडिया की ओर से की गई है.(हिंदुस्तान)
प्रिंस ने 25 कॉल किए, कहा 50 लाख दो नहीं तो बेमौत मारे जाओगे : आजाद नगर गफ्फार कॉलोनी में शुक्रवार की रात कपड़ा व्यवसाई सलीम के आवास पर हुई फायरिंग के बाद पूरा परिवार दहशत में है. घटना के दूसरे दिन भी सलीम के पास अलग-अलग नंबरों से उनके मोबाइल पर फोन आने जा रही है .फायरिंग के बाद से लगभग 25 कॉल सलीम के मोबाइल पर किए गए .फोन नहीं उठाने पर मैसेज कर 50लाख नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से सलीम के घर पर चार की संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. पुलिस की मौजूदगी में भी सलीम की फोन नंबर पर और व्हाट्सएप कॉल पर मैसेज भेजा जा रहा है. (दैनिक भास्कर)
4+