गुड न्यूज : सखी मंडल की दीदी बनेंगी बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट, SLBC के साथ ग्रामीण विकास विभाग की बैठक में प्रारूप तैयार


रांची- झारखंड सरकार सखी मंडल की महिला सदस्यों यानी दीदी को बैंकिंग कार्य से जोड़ने का प्रयास कर रही है.इस संबंध में एसएलबीसी के सब ग्रुप के साथ ग्रामीण विकास विभाग की एक बैठक हुई.बैठक में यह तय हुआ कि जिन क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा का अभाव है. वहां पर JSLPS से जुड़ी महिलाएं यानी दीदी को इससे जोड़ा जाए. सीमित बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराने के लिए उन्हें थोड़ा ट्रेंड किया जाएगा.
JSLPS के सीईओ सूरज कुमार ने बैंकिंग अधिकारियों को कहा है कि सखी मंडल की ट्रेंड दीदी को बैंकिंग कार्य से जोड़ने में सहयोग दे.इससे यह काम करने वाली महिलाओं की आय में वृद्धि हो और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को पूरा किया जा सके. सूरज कुमार के अनुसार झारखंड की लगभग सभी पंचायतों में इस तरह की दीदी बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराएंगे इस प्रयोग का उद्देश्य यह है कि जिन क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा का अभाव है.ग्रामीणों को इससे परेशानी होती है. उन क्षेत्रों में दीदी के माध्यम से बैंक खाते में ग्रामीण पैसा जमा कर सकते हैं और निकाल भी सकते हैं.दीदी के पास लैपटॉप, बायोमैट्रिक मशीन और एक नियत धनराशि रहेगी. गांव वाले इन दीदियों से बैंकिंग सेवा ले सकते हैं. दीदी को इस काम में लेनदेन की राशि का 0.04 प्रतिशत सेवा शुल्क के रूप में मिलेगा.
4+