एक नजर में धनबाद कोयलांचल की दिनभर की खबरों पर.......
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद(DHANBAD) - बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो से प्रताड़ित परिवार के अनशन का आज चौथा दिन है. इसके पहले तीसरे दिन की रात को पीड़ित अशोक महतो की पत्नी कुंती देवी की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. डॉक्टरों ने जाँच की और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया. उनका ब्लड प्रेशर गिर रहा था और शरीर में पानी की कमी हो गई थी. इसके साथ ही शुक्रवार की रात बाघमारा के अंचल अधिकारी और बरोरा के थानेदार धरना स्थल पर पहुंचे और अशोक महतो से बातचीत की.
धनबाद(DHANBAD) | इधर धमकी और सीम देने वाले चार गिरफ्तार हुए और उधर शुक्रवार की देर रात धनबाद में फिर फायरिंग हुई. फायरिंग की वजह धमकी देकर रंगदारी वसूलना ही बताया गया है. भूली के आजाद नगर स्थित गफ्फार कॉलोनी में कपड़ा कारोबारी मोहम्मद सलीम के घर पर शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने 3 राउंड फायरिंग की. ढिठाई देखिए- घटना के 10 मिनट पहले उनके पास फोन आया कि तुम्हारे घर की रेकी हो रही है. सलीम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख रहे थे तभी फायरिंग कर बाइक सवार अपराधी भाग निकले.
धनबाद(DHANBAD) | एक बार फिर धनबाद के दो मजबूत घराने 'सिंह मेंशन' और 'रघुकुल' का विवाद सतह पर आ गया है. पूर्व मंत्री बच्चा सिंह व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह जहां संजीव सिंह पर हमला बोला है तो संजीव सिंह ने अपने चाचा बच्चा सिंह एवं झरिया के कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के खिलाफ अवमानना का मुकदमा चलाने की कोर्ट से मांग की है. बता दें कि पूर्व विधायक संजीव सिंह अपने चचेरे भाई नीरज सिंह की हत्या के आरोप में 5 वर्षों से जेल में है.
धनबाद(DHANBAD) | धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल रणधीर वर्मा चौक पर धरना दे रहे परिवार से मिला. चीटाही धाम मंदिर के बाहर अपनी रैयती जमीन पर दुकान चला रही कुंती देवी एवं उनके परिवार के साथ मारपीट एवं दुकान के सामने की जमीन को अवरुद्ध किये जाने सहित विधायक के आतंक से परेशान होकर रणधीर वर्मा चौक के धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठी कुंती देवी एवं उनके परिजनों के साथ मिलकर मामले की जानकारी ली.
धनबाद(DHANBAD) | धनबाद के बरवड्डा थाना क्षेत्र में और टुंडी के बोर्डिंग इलाका का मयूरनाचना, बिंदोहरी मोड़ पर आज दोपहर बाद अच्छा खासा बवाल हुआ. 33000 लाइन खींचने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. लाठीचार्ज में कुछ ग्रामीणों के घायल होने की भी सूचना है. बताया जाता है कि 33000 की लाइन बरवड्डा से टुंडी के कटनिया उप केंद्र तक ले जानी है. ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि जिस जगह से तार खींचा जा रहा है ,वह भीड़भाड़ वाला इलाका है और आगे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. टुंडी सीओ सहित पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए है.
4+