धनबाद में रंगदारी के लिए फिर हुई फायरिंग , गैंस्टर प्रिंस खान ने दी थी धमकी
.jpeg)
.jpeg)
धनबाद (DHANBAD) : इधर धमकी और सिम देने वाले चार गिरफ्तार हुए और उधर शुक्रवार की देर रात धनबाद में फिर फायरिंग हुई. फायरिंग की वजह धमकी देकर रंगदारी वसूलना ही बताया गया है. भूली के आजाद नगर स्थित गफ्फार कॉलोनी में कपड़ा कारोबारी मोहम्मद सलीम के घर पर शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने 3 राउंड फायरिंग की. ढिठाई देखिए- घटना के 10 मिनट पहले उनके पास फोन आया कि तुम्हारे घर की रेकी हो रही है. सलीम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देख रहे थे. तभी फायरिंग कर बाइक सवार अपराधी भाग निकले.
दुकानें बंद कर पुलिस को चाभी सौंप देंगे !
खबर मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहां से खोखे के अलावा एक धमकी भरा पत्र भी बरामद किया है. सलीम चार भाई हैं. पुराना बाजार में उनकी चार दुकानें हैं. डरे सलीम ने कहा कि ऐसे तो कारोबार चलाना मुश्किल है, दुकानें बंद कर पुलिस को चाबी सौंप देंगे. बता दें कि 2 दिन पहले ही वासेपुर के प्रिंस खान ने जो वीडियो वायरल किया था, उसमें कहा था कि लाला के समय से ही सलीम के पास 50 लाख रुपए बकाया हैं. उसे ऐसे थोड़े ही छोड़ देंगे.
फरवरी माह से आ रहे धमकी भरे कॉल
सलीम के अनुसार 24 फरवरी से ही उन्हें 50 लाख की रंगदारी के लिए लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे थे. कभी छोटे सरकार तो कभी अमन साहू के नाम पर धमकाया जा रहा है. इसकी शिकायत उन्होंने थाना और एसएसपी से की थी. गुरुवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने घर के दो चक्कर लगाए और तीसरी बार में फायरिंग कर भाग गए. तीन अपराधी शामिल थे, बाइक चला रहे अपराधी का चेहरा खुला था जबकि गोली चलाने वाला गमछा बांधे हुए था. सलीम ने कहा कि उनकी दुकान की भी रेकी की गई है.
4+