तस्करी की जा रही लकड़ी ट्रैक्टर सहित जब्त, चालक फरार


सिमडेगा (SIMDEGA) : सिमडेगा में वन कटाई रूकने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को भी सिमडेगा वन क्षेत्र के बंबलकेरा जंगल की तरफ से आते एक ट्रैक्टर में लोड साल की 17 बोटा लकड़ी अहले सुबह वन विभाग ने जब्त की. जब्त लकड़ियां करीब 80 हजार रुपए मूल्य की बताई जा रही है.
यह है मामला
जानकारी के अनुसार डीएफओ अरविंद कुमार को गुप्त सूचना मिली कि लकड़ी तस्करी की जा रही है. डीएफओ के निर्देश पर सिमडेगा रेंजर शंभु शरण चौधरी ने वनकर्मियों के साथ सलडेगा रोड में बराबरपानी के पास चेकिंग की. इसी क्रम में लकड़ी लदी ट्रैक्टर आती हुई नजर आई. वनकर्मियों को देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर जंगल की तरफ भाग खडा हुआ. ट्रैक्टर सहित लकड़ी जब्त कर वन परिसर में लाया गया. अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है.
रिपोर्ट : अमित रंजन, सिमडेगा
4+