जमशेदपुर मॉर्निंग अपडेट्स : एक नजर में पढ़िए जमशेदपुर के अखबारों की क्या हैं हेडलाइंस


अगर सुबह की हड़बड़ाहट में नहीं पढ़ पाए हैं न्यूज पेपर, तो एक नजर में पढ़िए खास खबरें. शनिवार दिनांक 7 मई 2022 को जमशेदपुर के कुछ प्रमुख अखबारों की हेडलाइंस इस प्रकार हैं –
बूस्टर डोज फ्री में दे सरकार — बन्ना : गुजरात के केवड़िया में चल रहे तीन दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और आधिकारियों ने राज्य का पक्ष रखा. मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार से बूस्टर डोज फ्री देने की मांग की.इस शिविर का नेतृत्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कर रहे हैं. (प्रभात खबर)
टाटा स्टील-13 हजार कर्मचारियों को मिलेगा 600करोड़ रु बोनस : टाटा स्टील को पिछले साल की अपेक्षा तीन गुना ज्यादा लाभ हुआ है.पिछले साल की तुलना में इस बार अब तक का सर्वाधिक 41749करोड़ मुनाफा हुआ है जिसको देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि 13हजार कर्मचारियों को 600करोड़ रुपये तक बोनस मिलेंगे.इसके तहत न्यूनतम एक लाख और अधिकतम छह लाख से ज्यादा मिल सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो बाज़ार में बूम आएगा.आम तौर पर बोनस के बाद बाजार 300करोड़ से गुलजार होता है. इस बार रौनक बेतहाशा बढ़ेगी. (हिंदुस्तान)
एक दिन में स्कूटी से 700किमी की दूरी तय यात्रा करनेवाले टाटा स्टील के पूर्व मैनेजर के नाम को इंडिया बुक of रिकार्ड्स ने शामिल किया : आदित्यपुर के रहनेवाले और टाटा स्टील से रिटायर बी वी विनोद ने 26मार्च को स्कूटी से बोधगया की सोलो यात्रा की. वे सुबह जमशेदपुर से निकले, दोपहर को बोधगया पहुंचकर दर्शन किया और उसी दिन स्कूटी से वापस यात्रा कर रात को जमशेदपुर पहुंचे.इंडिया बुक of रिकार्ड्स में उनका नाम दर्ज कर लिया गया है. (उदितवाणी)
एक्सएलआरआई में क्रिमिनल law पर 15 मई को होगा सेमिनार : जमशेदपुर पुराना कोर्ट में झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता सह स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अब्दुल कलाम रसीदी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.इसमें बताया गया कि XLRI में 15मई को क्रिमनिल प्रोसीजर आईडेंटीफिकेशन 2022और अन्य क्रिमिनल law पर चर्चा होगी. (चमकता आईना)
व्यापारी राहुल अग्रवाल मौत प्रकरण में प्रदीप चूड़ीवाला समेत परिवार के खिलाफ मामला दर्ज, अनुसंधानकर्ता को भी अभियुक्त बनाया : बिष्टुपुर ओम टावर की सातवें मंजिल से कूदकर जान देनेवाले राउरकेला के व्यवसाई राहुल अग्रवाल के ससुर प्रदीप चूड़ीवाला, सास कुसुम चूड़ीवाला, साला, साली और पत्नी वर्षा अग्रवाल के साथ साथ सोनारी थाना के आईओ बालमुकुंद प्रसाद के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने और साजिश रचने का मामला दर्ज कर लिया गया.
मरने से पहले राहुल ने सिटी एसपी को मैसेज किया और भाई के नाम सुसाइड नोट भी लिखा था जिसके आधार पर केस दर्ज हुआ. (न्यू इस्पात मेल)
4+