चिराग तले अंधेरा : शिक्षा मंत्री के गृह जिले में जमीन पर बैठ परीक्षा दे रहे छात्र


गिरिडीह (GIRIDIH) : रामकृष्ण महिला कॉलेज में परीक्षा दे रहे छात्र बेहाल हैं. न बेंच है और न कुर्सी. छात्र उकरू जमीन पर बैठ कर परीक्षा देने को विवश हैं. परीक्षा सेंटर की यह बदहाली सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के गृह जिले की है.
क्या है मामला
रामकृष्ण महिला कॉलेज में नौवीं बोर्ड परीक्षा का सेंटर पड़ा है. इस कॉलेज में हिंदी कार्मेल और उत्क्रमित हाई स्कूल बजटो का सेंटर है. दो सौ से अधिक छात्र यहां परीक्षा दे रहे हैं. यहां बैठने के लिए परीक्षार्थी को न तो बेंच मिल रहा और न कुर्सी. जब मीडिया ने इस बाबत कॉलेज के प्रिंसिपल अनुज कुमार से सवाल किए तो उन्होंने दो टूक कहा- बेंच की खरीदारी के लिए रुपये का भुगतान नहीं किया गया है. मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. यही कारण है कि परीक्षार्थियों को नीचे बैठाकर परीक्षा ली जा रही है.
4+